देश

प्रयागराज महाकुंभ जाने वाले वाहनों को रात 10 बजे किया रवाना, हाईवे पर अब लौटने वालों की भीड़, जिले की बॉर्डर से लेकर पीरबाबा-चाका मार्ग पर घंटों फंसे रहे हजारों वाहन

WhatsApp Icon
Join Yashbharat App

कटनी, यशभारत। प्रयागराज महाकुंभ में हालात सामान्य होने के बाद रविवार की रात 10 बजे कटनी जिले की बॉर्डर से वाहनों को आगे के लिए रवाना किया गया। पिछले तीन दिन से हजारों की तादात में वाहन जबलपुर से कटनी होते ेहुए रीवा चाकघाट बॉर्डर तक जाम में फंसे हुए थे। जाम की वजह से श्रद्धालुओं को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। पुलिस ने जाम में फंसे लोगों से वापस लौटने की भी अपील की। लेकिन जाम कुछ इस तरह लगा हुआ था कि न तो कोई आगे बढ़ पा रहा था और न वापस हो पा रहा था। जिसके बाद पुलिस प्रशासन और शहर के जनप्रतिनिधियों ने यहां पहुंचकर श्रद्धालुओं के लिए भोजन अैर पानी का इंतजाम किया। बताया जाता है कि नेशनल हाइवे नंबर 7 पर अब प्रयागराज महाकुंभ से वापस लौटने वालों की भीड़ उमड़ रही है। जिसके मद्देनजर कटनी जिले में यातायात, कुठला और स्लीमनाबाद पुलिस को अलर्ट किया गया है। बायपास के साथ ही हाइवे पर पुलिस लगातार पेट्रोलिंग करते हुए जायजा ले रही है।
प्रयागराज मार्ग पर हालात सामान्य होने के बाद महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं के साथ ही पुलिस प्रशासन ने भी राहत की सांस ली है। रात 10 बजे आवागमन शुरू होने के बाद स्लीमनाबाद-कटनी-मैहर मार्ग पर वाहनों को एक एक करके आगे निकाला जा रहा है। जानकारी के मुताबिक आज सुबह से स्थिति पूरी तरह से सामान्य हो गई है। विदित हो कि कटनी, मैहर, सतना, रीवा सहित कई जिलों में मुख्य मार्गों पर श्रद्धालुओं की अत्यधिक भीड़ के कारण पिछले कुछ दिनों से इस मार्ग पर जाम के हालत बन गए थे, इसलिए कटनी में भी वाहनों को रोक दिया गया था। जिले की सीमा छपरा-धनगवां के पास पुलिस लगातार यात्रियों को रोककर समणईश देती नजर आई। उन्हें आगे नहीं जाने दिया गया। उन्हें परेशानी से बचने के लिए यह कवायद की गई। जाम के चलते हजारों की संख्या में कार, बस, लोडर वाहन सहित अन्य वाहन फंस गए। इस दौरान किसी भी हाल में प्रयागराज कुंभ में स्नान करने के लिए लोग आतुर नजर आए। इस दौरान श्रद्धालुओं को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन के अधिकारियों को भारी मशक्कत करनी पड़ी। हालांकि अब स्थिति सामान्य होने के बाद भी कटनी जिले में पुलिस अलर्ट है और श्रद्धालुओं से किसी भी परेशानी के संपर्क करने के लिए कहा गया है।

जाम में फंसे श्रद्धालुओं के लिए की गई भोजन और पानी की व्यवस्था

कटनी जिले की बॉर्डर में जाम में श्रद्धालुओं को परेशान न होना पड़े, इसलिए जनप्रतिनिधि भी आगे आए और श्रद्धालुओं के लिए भोजन और पानी की व्यवस्था कराई। जिला पंचायत उपाध्यक्ष अशोक विश्वकर्मा ने साथियों के साथ धनगवां पहुंचकर श्रद्धालुओं को भोजन और पानी का वितरण किया। इसके अलावा पुलिस प्रशासन द्वारा भी आवश्यक व्यवस्थाएं की गई है। बताया जा रहा है कि रविवार की छुट्टी होने और 12 फरवरी को माघ पूर्णिमा होने के कारण श्रद्धालु प्रयागराज की ओर जा रहे हैं। लोग एक दिन पहले ही कुंभ में पहुंचना चाहते थे। इस वजह से रीवा के गंगेव, चाकघाट, जोगनिहाई टोल प्लाजा, झिरिया टोल प्लाजा, सोहागी घाटी और रायपुर कर्चुलियांन मार्ग पर यात्रियों की भीड़ हो गई।

श्रद्धालुओं की मदद करें भाजपा कार्यकर्ता : सांसद

क्षेत्रीय सांसद वीडी शर्मा ने भाजपा कार्यकर्ताओं से अपील की है कि महाकुंभ के रास्ते में लगे जाम के कारण परेशान हो रहे श्रद्धालुओं की मदद करें। वीडी शर्मा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर लिखा. मध्यप्रदेश के सभी कार्यकत्र्ता बंधुओं से आग्रह है कि आपके क्षेत्र से होकर महाकुंभ में जा रहे श्रद्धालुओं की हर संभव मदद करें। उनके भोजन और जरूरत पड़े तो ठहरने की व्यवस्था भी करें। श्रद्धालुओं को कोई असुविधा ना हो इसका विशेष ध्यान रखें। आइये इस महायज्ञ में हम अपनी भूमिका निभाएं।

रात में बॉर्डर पर पहुंचे एसपी, श्रद्धालुओं के लिए कराई भोजन और पानी की व्यवस्था

प्रयागराज महाकुंभ के दौरान 48 घंटे तक के लिए श्रद्धालुओं के आने-जाने पर रोक लगे होने एवं रीवा-प्रयागराज मार्ग पर 10 किलोमीटर तक जाम लगे होने के कारण कटनी जिले की बॉर्डर ग्राम धनगवा में महाकुंभ जाने और वहां से लौटने वाले हजारों लोग जाम में फंसे रहे। कल रात एसपी अभिजीत रंजन ने यहां पहुंचकर श्रद्धालुओं को भोजन एवं पानी की व्यवस्था कराई। सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुलिस बल भी तैनात किया गया था, ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति पैदा न हो।

अब जबलपुर केआगे रोके गए वाहन

बताया जाता है कि नागपुर और मंडला की तरफ से आने वाले वाहनों को जबलपुर के पहले रोक दिया गया हैं। वहीं दूसरी तरफ शहडोल व दमोह रोड से कटनी होकर महाकुंभ जाने वाले वाहनों को जिले की सीमा से पूर्व रोक देने की वजह से कटनी में महाकुंभ ट्रेफिक का दबाव कम हुआ हैं।

इनका कहना है
प्रयागराज महाकुंभ जाने वाले वाहन पिछलेे तीन दिनों से जाम में फंसे हुए थे। जाम में फंसे हुए लोगों के लिए भोजन और पानी का इंतजाम किया गया था। कल रात जानकारी मिली कि रीवा चाकघाट मार्ग पर जाम खुल गया है और वाहन आगे बढ़ रहे हैं। जिसके बाद कटनी से भी बड़े वाहनों को रोककर कार और अन्य वाहनों को आगे बढ़ाया गया है।
-राहुल पांडे
यातायात थाना प्रभारी

कटनी जिले की बॉर्डर धनगवां से रात 10 बजे के बाद वाहनों को आगे के लिए रवाना किया गया है। पुलिस पूरी स्थिति पर नजर रखे हुए हैं और सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात है।
-अखिलेश दाहिया
स्लीमनाबाद थाना प्रभारी

Screenshot 20250210 143205 WhatsApp2 Screenshot 20250209 192548 WhatsApp2 Screenshot 20250210 143155 WhatsApp2 Screenshot 20250210 143151 WhatsApp2 Screenshot 20250210 143146 WhatsApp2 Screenshot 20250210 143143 WhatsApp2

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Notifications Powered By Aplu