देश
प्रयागराज जा रही कार ट्रक में घुसी, आधा दर्जन से अधिक घायल, स्लीमनाबाद के पास दुर्घटना, घायल जिला अस्पताल में भर्ती

कटनी। स्लीमनाबाद के पास आज दोपहर एक बार फिर हादसा हो गया। नागपुर से प्रयागराज जा रही तेज रफ्तार कार की बेलगाम ट्रक से सीधी भिड़ंत हो गई। इस दुर्घटना में कार का अगला हिस्सा बुरी तरह चरपट हो गया और कार में सवार आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। दुर्घटना की सूचना मिलते ही स्लीमनाबाद थाना प्रभारी अखलेश दाहिया स्टाफ के साथ तत्काल मौके पर पहुँचे और घायलों को 108 एम्बुलेंस से उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।
