जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य
प्रयागराज कुंभ से आ रही श्रद्धालुओं कि तेज रफ्तार कार ने साइकिल सवार को मारी टक्कर : इलाज के दौरान मौत…. मच गया हड़कंप

सतना lप्रयागराज कुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं की कार ने आज मंगलवार की सुबह करीब 7 बजे कटिया खुर्द निवासी वाल्मीक दहिया पिता रामगोपाल पानी लेकर कंचनपुर से कटिया खुर्द जा रहे थे। इसी दौरान प्रयागराज से जबलपुर जा रही डिजायर कार MP 20 ZH5329 के चालक को झपकी लगने से उसने साइकिल सवार वाल्मीक दहिया को जोरदार टक्कर मार दी।,हादसे में वाल्मीक दाहिया के सिर में गंभीर चोट लगने से वाल्मीक दाहिया को तुरंत अमरपाटन अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान कुछ ही देर में उनकी मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही नादन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है।