जबलपुरमध्य प्रदेश

प्रभारी सहायक आबकारी आयुक्त नपे फिर भी नहीं सुधर रहे शराब दुकानदार: पनागर में 575 की शराब 750 बेच रहे, वीडियो वायरल

जबलपुर। शराब दुकानों में ज्यादा रेट पर शराब बिक्री होने पर जबलपुर के प्रभारी सहायक आबकारी आयुक्त एसएन दुबे निलंबित हो गए बाबजूद शराब दुकानदार अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। ताजा मामला पनागर शराब दुकान का है। शराब दुकान में पदस्थ कर्मचारी और ग्राहक के बीच शराब रेट को लेकर हुई बहस एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें 575 रूपए की शराब 750 कर्मचारियों द्वारा बेचे जाने की बात कही जा रही है। वायरल वीडियो में दुकान के कर्मचारियों द्वारा ग्राहक को धमकी देकर ज्यादा रेट में ही शराब लेने को कहा जा रहा है।
मालूम हो कि आबकारी विभाग ने बीते दिनों शहर की शराब दुकानों में निर्धारित रेट से ज्यादा पर शराब बिक्री की जांच कराई थी जिसमें आधा दर्जन दुकानों में ज्यादा रेट में शराब बेचा जाना पाया था। इसमें प्रभारी सहायक आयुक्त की लचर कार्यप्रणाली को दोषी ठहराते हुए आबकारी आयुक्त ने सहायक आयुक्त को निलंबित कर दिया था।

पनागर शराब दुकान के कर्मचारी वीडियो में साफ कह रहे हैं कि शराब की बोतल में मूल्य कितना ही क्यों न डला हो लेकिन वह शराब 750 रूपए में बेचेंगे अगर शराब लेना हो तो ठीक नहीं तो चलते बनो। वीडियो में ग्राहक शराब बोतल में लिखी एमआरपी बता रहा बाबजूद दुकान के कर्मचारी उससे शराब के ज्यादा पैसे ले रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button