इंदौरग्वालियरजबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य

प्रभारी मंत्री गोपाल भार्गव आज शहर में : कहा- दिल्ली जाने से अच्छा है आम जनता के दिलों में राज करना

पीडब्ल्यूडी मंत्री व जबलपुर प्रभारी मंत्री ने की कोरोना से तैयारियों की समीक्षा

जबलपुर,यशभारत। ‘जो नेता दिल्ली जाते हैं, उससे बेहतर अगर आम जनता की योजनाओं को उन तक पहुंचाएं और उनका विकास करें तो ज्यादा बेहतर होगा. यह नसीहत और तंज भरा बयान जबलपुर पहुंचे प्रदेश के पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव ने दिया है। मंत्री भार्गव मीडिया के उस सवाल पर यह बात कह गए ,जिसमें उनसे गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के दिल्ली दौरे के बारे में पूछा गया। वे सोमवार को कोरोना संक्रमण की समीक्षा के लिए जबलपुर पहुंचे थे। मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा कि वह बीजेपी के वरिष्ठ विधायक हैं और मंत्री भी हैं, वह कभी भी दिल्लीवादी या दिल्ली दौरों पर भरोसा नहीं करते। उनका यह भी कहना था कि बीजेपी अनुशासन की पार्टी है, इसमें सिफारिश, लॉबिंग या लाइजनिंग की कोई जरूरत नहीं पड़ती है। गौरतलब है कि प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा रविवार को अचानक दिल्ली पहुंचे थे, खबरें थीं कि वे किसी गोपनीय बैठक में हैं और अपना मोबाइल फोन बंद कर दिया है। कुछ माह पहले भी उनका दिल्ली दौरा चचार्ओ में रहा, उनके इस दौरे से प्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार की सुगबुगाहट शुरू हो जाती है।

अस्पतालों में कोरोना से लड़ाई के इंतजाम का लिया जायजा
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में कोरोना की तीसरी संभावित लहर को देखते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तमाम प्रभारी मंत्रियों को निर्देश दिए हैं कि वह अपने-अपने जिलों में जाकर तैयारियों का जायजा लें। इसी सिलसिले में जबलपुर प्रभारी मंत्री गोपाल भार्गव भी यहां पहुंचे। इस दौरान मंत्री गोपाल भार्गव ने कलेक्ट्रेट में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की और कोरोना महामारी से लडऩे के लिए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य महकमे की तैयारियों का जायजा लिया। अधिकारियों से चर्चा के दौरान गोपाल भार्गव ने अस्पतालों के हालात, आईसीयू ऑक्सीजन बेड और दवाओं से संबंधित जानकारियां ली।

मंत्री ने दिए अधिकारियों को निर्देश
मंत्री भार्गव ने कहा की जिम्मेदार अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि कोरोना की तीसरी लहर आ जाती है तो इससे लडऩे के लिए जिले के पास पर्याप्त इंतजाम होने चाहिए। कोरोना की तीसरी लहर के दौरान निजी अस्पतालों की लूट पर भी लगाम लगाने के लिए गोपाल भार्गव ने कहा कि इस संबंध में कल भोपाल में कैबिनेट की बैठक होने जा रही है। कैबिनेट की बैठक में इस मामले पर भी चर्चा की जाएगी और निजी अस्पताल आम जनता से अवैध वसूली न कर सकें इसके लिए योजनाएं बनाई जाएंगी। पंचायत चुनाव को लेकर भी गोपाल भार्गव ने कहा कि पंचायत चुनाव रद्द होने के बाद पहली बार कैबिनेट बैठक होने जा रही है, लिहाजा पंचायती राज और मुख्यमंत्री से इस संबंध में चर्चा की जाएगी और तय किया जाएगा कि आने वाले समय में कब चुनाव संभव है।

 

कोशिश है कि वैक्सीन से कोई भी बच्चा बाकी ना रहे

WhatsApp Image 2022 01 03 at 4.43.23 PM

वहीं, मनमोहन नगर वैक्सीने पहुंचे सांसद राकेश सिंह ने यहां की व्यवस्थाओं को देखा और अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने कहा कि कोरोना वैक्सीनेशन का महान कीर्तिमान स्थापित करने के बाद भी कोरोना हो रहा है। अभी कोरोना समाप्त नहीं हुआ है। जिसके चलते कोशिश है कि वैक्सीन से कोई भी बच्चा बाकी ना रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button