
पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में हुई चूक के बाद उनकी लंबी आयु की प्रार्थना के लिए मध्यप्रदेश में भाजपा नेता मंदिरों में महामृत्युंजय मंत्र का जाप कर रहे हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भोपाल के गुफा मंदिर में जाप कर रहे हैं। यहां भोपाल के भाजपा विधायक भी मौजूद हैं। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा उज्जैन में महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग में जाप कर रहे हैं। वे ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग में भी महामृत्युंजय मंत्र का जाप करने जाएंगे।
जानबूझकर प्रधानमंत्री को खतरे में डाला- शिवराज
भोपाल के लाल घाटी स्थित गुफा मंदिर में पूजा और मंत्र का जाप करने पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज ने आरोप लगाया कि पंजाब में कांग्रेस सरकार ने प्रधानमंत्री की सुरक्षा को जानबूझ कर खतरे में डाला गया। पंजाब सरकार ने संघीय ढांचे को तार-तार कर दिया। सोनिया गांधी और राहुल राजनीतिक मतभेद ऐसा नहीं होना चाहिए कि प्रधानमंत्री के साथ इस तरह का व्यवहार किया जाए।