मध्य प्रदेशराज्य

प्रधानमंत्री  कल  प्रदेश के दो प्रमुख तीर्थ स्थलों दतिया और सतना को हवाई उड़ान की  देंगे ऐतिहासिक  सौगात

   सतना।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल 31 मई को प्रदेश के दो प्रमुख तीर्थ स्थलों दतिया और सतना को हवाई उड़ान की ऐतिहासिक सौगात देंगे। प्रधानमंत्री  मोदी भोपाल से वर्चुअली दतिया और सतना में नव निर्मित एयरपोर्ट्स का लोकार्पण करेंगे। लोकार्पण अवसर पर सतना एयरपोर्ट में स्थानीय समारोह आयोजित किया जा रहा है।

 

कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस एवं पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता ने गुरूवार को एयरपोर्ट पहुंचकर एयरपोर्ट एथारिटी और जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक कर लोकार्पण समारोह के स्थानीय कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की। इस अवसर पर एयरपोर्ट में की जा रही बैठक व्यवस्था, पंडाल, पेयजल, सुरक्षा कार्यक्रम में आने वाले जनमानस के आवागमन, पार्किंग सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। सतना एयरपोर्ट पर स्थानीय कार्यक्रम 31 मई को प्रातः 10 बजे प्रारंभ होगा। मुख्य कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा सतना एयरपोर्ट के किये जा रहे वर्चुअल लोकार्पण कार्यक्रम को प्रातः 11 बजे से बडी स्क्रीन पर दिखाया जायेगा। कार्यक्रम में शामिल होने वाले सभी गणमान्य और आम नागरिकों को प्रातः 9 बजे तक उपस्थित होने का आग्रह किया गया है। इस मौके पर महापौर योगेश ताम्रकार, अपर कलेक्टर स्वप्निल वानखडे, सीईओ जिला पंचायत सुश्री संजना जैन, आयुक्त नगर निगम शेर सिंह मीना, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवेश सिंह बघेल, एसडीएम राहुल सिलाडिया, आरआई देविका सिंह बघेल, जिला कार्यक्रम अधिकारी सौरभ सिंह, आरटीओ संजय श्रीवास्तव, जिलाध्यक्ष भगवती प्रसाद पाण्डेय, उमेश प्रताप सिंह, रमाकांत गौतम, विजय तिवारी, मुरारी सोनी, डायरेक्टर एयरपोर्ट एथारिटी अशोक गुप्ता एवं उनकी टीम सहित संबंधित विभागीय अधिकारी और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button