प्रधानमंत्री आवास व अमृत सरोवर समयावधि में पूर्ण करायें – कलेक्टर डा. इलैयाराजा टी

जबलपुर कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी की अध्यक्षता में आज प्रधानमंत्री आवास व अमृत सरोवर की प्रगति की समीक्षा की गई। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत डॉ. सलोनी सिडाना, एडीशनल सीईओ जिला पंचायत, कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी, सभी जनपद सीईओ और सभी सहायक यंत्री उपस्थित थे। बैठक के दौरान कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा ने जनपदवार एक एक ग्राम पंचायतों के प्रधानमंत्री आवास निर्माण की प्रगति की समीक्षा कर कहा कि समयावधि में आवास पूर्ण करायें। उन्होंने संबंधित अधिकारी से कहा कि आवास के लिये रेत निश्चित रूप से सुनिश्चित भी करायें और इसके लिये माइनिंग अधिकारी ग्राम पंचायतों की मैपिंग कर बतायें कि कौन-कौन से ग्राम पंचायत को कहां से रेत सुगमता से मिल सकती हैं। सीज किये हुये रेत को हितग्राही को उपलब्ध कराने के दिशा में भी कार्य करें। इसके साथ ही कहा कि परिवहन लागत व लोहा का मोल भाव कर उचित दर में हितग्राही को सुनिश्चित करायें। कलेक्टर ने कहा कि पीएम आवास निर्माण में जहां कहीं भी दिक्कत आ रही है उसका निराकरण करें।
बैठक में अमृत सरोवर की समीक्षा के दौरान बताया गया कि योजनांतर्गत तीन प्रकार के जल संरचनायें तालाब, चैक डेम व स्टाप डेम बनाये जा रहे है। अत: इन्हें प्राथमिकता में लें और कार्य करें। प्रधानमंत्री आवास और अमृत सरोवर की नियमित समीक्षा की जा रही है। जिले में 173 जल संरचनायें बनायी जा रही हैं। बैठक में प्रत्येक जल संरचना की वर्तमान स्थिति की समीक्षा की गई और कहा गया कि समय सीमा में पूर्ण करायें। जल संरचनाओं के निर्माण की प्रगति के संबंध में अलगे सप्ताह फिर से बैठक आयोजिक की जायेगी। अमृत सरोवर में लापरवाही पर कुंडम विकासखण्ड के ग्राम पंचायत के सचिव को सस्पेंड करने के साथ जनपद सीईओ कुंडम को नोटिस देने के निर्देश दिये। इस दौरान कलेक्टर ने कहा कि सभी जनपद सीईओ नियमित आधार पर अमृत सरोवर की समीक्षा करें और जहां काम नहीं हो रहा है वहां कार्यवाही करें। ईआरईएस को अमृत सरोवर के निर्माण के लिये समन्वय करने के निर्देश दिये।