प्रदेश प्रभारी की मौजूदगी में हुई कांग्रेस की अहम बैठक, 20 सितंबर को ब्लॉक मुख्यालयों में किसान आंदोलन की बनी रूपरेखा, संगठन की मजबूती पर फोकस

कटनी। आंदोलनों के सहारे कांग्रेस जमीनी स्तर पर संगठन को मजबूत करने में जुटी हैं। इस सिलसिले में जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा सर्किट हाउस में एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें प्रदेश के प्रभारी रणविजय सिंह, कटनी जिला के प्रभारी वीरेंद्र द्विवेदी की उपस्थिति रही। में बैठक में तय हुआ कि 20 सितम्बर को किसानों के समर्थन में हर ब्लॉक में कांग्रेस कमेटी द्वारा आंदोलन किया जाएगा। इसकी रूपरेखा भी बनाई गई। बैठक में जिला कांग्रेस कमेटी के ग्रामीण अध्यक्ष करण सिंह चौहान, जिला कांग्रेस कमेटी शहर के पूर्व अध्यक्ष मिथलेश जैन, ठाकुर गुमान सिंह, पूर्व विधायक सौरभ सिंह, पूर्व अध्यक्ष प्रियदर्शन गौर, राकेश जैन कक्का, कांग्रेस कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष पंकज गौतम, पूर्व अध्यक्ष विजय पटेल, महिला कांग्रेस की अध्यक्ष माधुरी जैन, युवा कांग्रेस के अध्यक्ष दिव्यांशु अंशु मिश्रा, प्रदीप त्रिपाठी सहित सभी ब्लॉक अध्यक्ष एवं कांग्रेस के तमाम वरिष्ठ नेता उपस्थित हुए।
