पैसों के लेनदेन को लेकर युवक से मारपीट के बाद पीड़ित युवक ने रेल से कटकर की आत्महत्या : आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर ग्रामवासियों ने किया चक्काजाम

सागर यश भारत (संभागीय ब्यूरो)/ पैसों के लेनदेन को लेकर युवक से मारपीट के बाद पीड़ित युवक ने रेल से कटकर आत्महत्या कर ली है। मामला सागर शहर से लगे हुए बम्होरी रेंगवा का है जहां ग्रामवासियों ने आरोपियों को पकड़ने की मांग को लेकर लाश को सड़क पर रखते हुए चक्काजाम कर दिया है। जिससे सागर भोपाल मार्ग पर वाहनों की लंबी कतार लग गई है।
मोतीनगर पुलिस ने इस मामले में 2 आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में लेकर तीसरे की तलाश शुरू कर दी है।
यश भारत के संभागीय ब्यूरो चीफ द्वारा घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की जानकारी लेने पर 19 वर्षीय मृतक युवक कपिल उर्फ गट्टू के पिता राजेंद्र यादव ने बताया कि ग्राम के ही हेमंत, गोलू वृन्दावन मासाब ने शुक्रवार को पैसे के लेनदेन पर मृतक कपिल के साथ बुरी तरह मारपीट कर दी थी। मृतक कपिल आरोपियों से कर्ज पर रकम लिए हुए था तथा हर महीने भारी भरकम ब्याज चुका रहा था। उक्त रकम की वसूली को लेकर आरोपी आएदिन उसके साथ मारपीट करते रहते थे। घटना के दिन क़र्ज़ के पैसे के लेनदेन के मामले में मारपीट की गई जिससे तंग आकर युवक कपिल यादव ने रेल के नीचे कट कर आत्महत्या कर ली। मोतीनगर थाना टी आई जसवंत सिंह राजपूत ने बताया कि मृतक के पिता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी हेमंत तथा गोलू को हिरासत में लेकर वृंदावन मासाब की तलाश शुरू कर दी है।
घटना के तीसरे आरोपी वृंदावन मासाब को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर बड़ी संख्या में गांव के महिला व पुरुषों द्वारा मृतक की लाश सड़क पर रखकर चक्का जाम शुरू कर दिया है जिसे लेकर मोतीनगर थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई है और गांववासियों को समझाइश देकर चक्काजाम खत्म कराने का प्रयास किया जा रहा है।