जबलपुरमध्य प्रदेश
पैदल जा रहे युवक को लोडिड वाहन ने रौंदा : सड़क पर खुल गया सिर, मौत
जबलपुर, यशभारत। खमरिया में पैदल जा रहे एक युवक को अज्ञात लोडिड वाहन ने सीधी टक्कर मारकर गंभीर रुप से घायल कर दिया। हादसे में युवक रोड से दस फिट दूर जा गिरा। जिसे सिर में गंभीर चोट लगने के बाद अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां उसकी दर्दनाक मौत हो गयी। घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप की स्थिति है। पुलिस ने मर्ग कायम कर, मामला जांच में लिया है।
जानकारी अनुसार संदीप मरावी 18 वर्ष निवासी पडरई गंगई कुण्डम को नारायण धाम से आमाखोह के बीच सडक दुर्घटना में घायल होने के कारण 18 नवम्बर को नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था जिसकी उपचार के दौरान दर्दनाक मौत हो गयी। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर, सरगर्मी से तलाश करने में जुटी है।