पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार, प्रयागराज महाकुंभ से वापस लौट रहे देवरा के विश्वकर्मा और गुप्ता परिवार हादसे का शिकार
कटनी-विजयराघवगढ़ मार्ग पर राखी पुरैनी स्थित गौरहा मंदिर के पास हादसा

कटनी, यशभारत। प्रयागराज महाकुंभ से वापस लौट रहा देवरा का विश्वकर्मा और गुप्ता परिवार आज तडक़े हादसे का शिकार हो गया। कटनी-विजयराघवगढ़ मार्ग पर ग्राम राखी पुरैनी स्थित गौरहा मंदिर के पास सुबह करीब साढ़े 5 बजे ड्राइवर की झपकी लगने के कारण तेज रफ्तार कार पड़ से टकरा गई। इस दुर्घटना में कार में सवार आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए, जिसमे चार बच्चे और एक गर्भवती महिला भी शामिल है। घटना की सूचना मिलने पर विजयराघवगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को उपचार के लिए विजयराघवगढ़ हॉस्पिटल भिजवाया, जहां से 6 गंभीर घायलों को सघन उपचार के लिए कटनी जिला चिकित्सालय भिजवाया गया। विजयराघवगढ़ थाना प्रभारी रीतेश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि विजयराघवगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम देवरा निवासी विश्वकर्मा और गुप्ता परिवार और अन्य कुछ लोग प्रयागराज महाकुंभ गए थे और शनिवार की रात आर्टिका कार क्रमांक एमपी 21 जेडई 3363 से वापस लौट रहे थे। बताया जाता है कि कटनी से विजयराघवगढ़ मार्ग पर ग्राम गौरा के पास सुबह करीब साढ़े 5 बजे जब कार तेज रफ्तार से जा रही थी, तभी ड्राइवर को नींद की झपकी आ गई और कार कार अनियंत्रित होकर सडक़ के किनारे जामुन के पेड़ से टकरा गई। पेड़ से टकराने के बाद कार का अगला हिस्सा बुरी तरह चरपट हो गया और कार में सवार लोग बुरी तरह घायल हो गए। सूचना मिलते ही विजयराघवगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए विजयराघवगढ़ हॉस्पिटल भिजवाया। बीएमओ डॉ. विनोद कुमार ने बताया कि कार में सवार सभी 10 लोग घायल हुए हैं। जिसमे बच्चे और गर्भवती महिला मीना गुप्ता भी चोटें आई हैं।
