पेट्रोलपंप मालिकों को कलेक्टर का सुझाव, स्वच्छता में साथ दें सभीः सीसीटीव्ही कैमरे लगवाकर शहर को सुरक्षित रखें

जबलपुर,यशभारत। कलेक्टर डाॅक्टर इलैयाराजा टी ने जबलपुर शहर को स्वच्छता में नंबर वन बनाने के प्रयास तेज कर दिए हैं। लगातार बैठकों का दौर जारी है, सामाजिक संगठनों से लेकर व्यापारियों से सहयोग लेकर शहर को साफ-सुथरा रखने की अपील कलेक्टर द्वारा की जा रही है। इसी कड़ी में कलेक्टर डाॅक्टर इलैयाराजा टी शुक्रवार को पेट्रोल पंप मालिकों की बैठक आयोजित की । बैठक में कलेक्टर ने संचालकों से कहा कि वह शहर को स्वच्छ बनाने में सहयोग करें। अपने-अपने पेट्रोल पंपों में स्वच्छता स्लोगन और पोस्टर टांगकर लोगों को प्रेरित करें। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से अपने पंपों में सीसीटीव्ही कैमरों की संख्या बढ़ा दें या फिर जिन पंपों में कैमरे नहीं लगे है वहां पर कैमरे लगाए जाए। इस दौरान पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा और नगर निगम कमिश्नर आशीष वशिष्ठ, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय अग्रवाल सहित आपूर्ति नियंत्रक श्रीमती नुजहत बकाई और पेट्रोल पंप संचालक उपस्थित थे।