जबलपुरमध्य प्रदेश
पेंच नेशनल पार्क में सड़क पार करते दिख बाजीराव बाघ : पर्यटक हुए रोमांचित,कैमरे में कैद किया नजारा

सिवनी यश भारत:-जिले के पेंच नेशनल पार्क में जंगल सफारी के दौरान पर्यटकों को मेल बाघ बाजीराव सड़क पार करते दिखाई दिया। जिसे देख कर पर्यटक रोमांचित हो गए। जानकारी के अनुसार नए वर्ष की छुटियाँ मनाने लोग पर्यटक स्थल, नेशनल पार्क व धार्मिक स्थल पहुंच रहे हैं।
वहीं जिले के पेंच नेशनल पार्क में नए साल की शुरुआत से एक सप्ताह तक पेंच पार्क की बुकिंग फुल है। जहां लोग प्राकतिक वातावरण का आनंद ले रहे हैं। वहीं जंगल सफारी के दौरान पर्यटकों की सफारी के सामने से मेल बाघ बाजीराव झाड़ियों से निकलकर सडक पार करते नजर आया।
जिसे देखकर पर्यटक रोमांचित हो गए और इस नजारे का वीडियो बना लिया। देश विदेश से बड़ी संख्या में पर्यटक पेंच नेशनल पार्क पहुंचे हैं। जो जंगल सफारी कर रहे हैं। जिन्हें सफारी के दौरान बाघ सहित कई बवन्य प्राणियों के दीदार हो रहे हैं।