कटनीमध्य प्रदेश
पूर्व विधायक बसंत सिंह की माताजी का देहावसान
कटनी। बड़वारा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक विजयराघवेंद्र सिंह “बसंत सिंह” की माताजी श्रीमती पन्ना बाई का आज रात्रि 8.00 बजे उनके ग्रह ग्राम बड़वारा मे दुखःद निधन हो गया।वे करीब 75 वर्ष की थी तथा पिछले कुछ समय से अस्वस्थ चल रही थी। उनका अंतिम संस्कार कल दोपहर 11.00 बजे बड़वारा स्थित मुक्ति धाम मे किया जाएगा।