पुलिस लाइन में चोरों की नाइट गश्त का मामला, अब तक दर्ज नहीं हुई एफआईआर

कटनी, यशभारत। पुलिस लाइन झिंझरी में पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों के सूने आवासों का ताला तोडक़र चोरी करने वाले आरोपियों का पुलिस को अब तक कोई सुराग हाथ नहीं लगा है। इस मामले में अब तक एफआईआर भी दर्ज नहीं हुई है। जानकारी के अनुसार माधवनगर थाना क्षेत्र के झिंझरी पुलिस चौकी के अंतर्गत पुलिस लाइन स्थित है। यहां बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों के आवास है। सोमवार-मंगलवार की रात अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने जिले में पदस्थ रह चुकी निरीक्षक अर्चना जाट, निरीक्षक मधु पटेल सहित सहित पुलिसकर्मी गौरव गिरी, अजीत सिंह व सतीश सिंह के घर का ताला तोड़ा और रात के अंधेरे में लाखों के जेवर सहित नकद पार कर दिए। इसके अलावा दो पुलिस जवानों के आवास के बाहर खड़े दोपहिया वाहन भी चोर अपने साथ ले गए। चोरों ने जिस वक्त आरक्षक सतीश सिंह के घर पर वारदात को अंजाम दिया, उस वक्त वह कोतवाली थानेे में डायल-100 में नाइट ड्यूटी पर थे। चोर पत्नी के जेवर सहित करीब 22 हजार व अन्य सामान ले गए। घरों में ताला तोडकऱ वारदात को अंजाम देने के साथ ही चोरों ने पुलिस जवानों की बाइकों को भी निशाना बनाया। एनकेजे थाने में पदस्थ नरेन्द्र टेकाम व बिलहरी में पदस्थ विकास सिंह की आवास के बाहर खड़ी बाइक भी चोरों ने पार कर दी।चोरी की सूचना पाकर माधवनगर थाना प्रभारी अनूपसिंह ठाकुर, चौकी प्रभारी प्रियंका राजपूत फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट व डॉग स्कवाड के साथ घटनास्थल पहुंचे। मौके पर आवासों की जांच की गई और साक्ष्य जुटाने का प्रयास किया गया। हालांकि पुलिस को अब तक चोरों के संबंध में पुता सुराग नहीं मिला है। मामले की पड़ताल करते हुए पुलिस लाइन सहित आसपास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। माधवनगर थाना की एक टीम सर्चिंग में जुटी हुई है तो वहीं कई संदिग्धों को पूछताछ के लिए उठाया गया है।
