जबलपुरमध्य प्रदेश

पुलिस मुस्तैद, प्रशासन सजग, निगम ने माफिया के रसूख पर चलाया बुल्डोजर : अकील खलीफा के 12 करोड़ के मकान व गोदाम जमींदोज

कलेक्टर-एसपी और नगर निगम आयुक्त की संयुक्त कार्रवाई

जबलपुर, यशभारत। पुलिस-प्रशासन, नगर निगम की एंटी माफिया कार्रवाई लगातार जारी है। बुधवार की सुबह कलेक्टर कर्मवीर शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा और नगर निगम आयुक्त संदीप जीआर के मार्गदर्शन में नगर निगम अतिक्रमण दस्ते ने गोहलपुर अंतर्गत रद्दी चौकी में संजीवनी अस्पताल के पास निगरानीशुदा बदमाश पप्पू अकील व शकील अहमद पिता हाजी सईद अहमद के लगभग 11हजार वर्गफुट में निर्मित भवन, दुकानों व गोदाम को ध्वस्त करने की कार्यवाही की गई है । भूमि और निर्माण की कीमत 12 करोड़ रूपए बताई जा रही है।

 

IMG 20210929 WA0000

अकील पर 20 अपराधिक प्रकरण दर्ज
पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा ने बताया कि अकील उर्फ पप्पू खलीफा जिसके विरूद्ध 20 अपराध हत्या, हत्या का प्रयास, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम, आर्म्स एक्ट, बलवा कर मारपीट आदि के पंजीबद्ध है, के द्वारा थाना गोहलपुर अंतर्गत रद्दी चौकी में संजीवनी अस्पताल के पास 11000 वर्गफुट जमीन जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 10 करोड़ रूपये है पर अवैध एवं अनाधिकृत रूप से कब्जा कर 2 करोड़ रुपये की लागत से 04 दुकान, ऊपर रहवासी मकान एवं बाजू में गोदाम का निर्माण किया गया था, को जमींदोज किया गया।

IMG 20210929 WA0001

निगम, जिला प्रशासन के अधिकारी और पुलिस बल था मौजूद
विवाद होने की आशंका को ध्यान में रखते हुये कार्यवाही के दौरान नगर पुलिस अधीक्षक गोहलपुर अखिलेश गौर, उप पुलिस अधीक्षक ग्रमीण श्रीमती अपूर्वा किलेदार, उप पुलिस अधीक्षक यातायात मधुकर चौकीकर, थाना प्रभारी गोहलपुर श्री अरविंद चौबे, थाना प्रभारी उमेश गोलानी, थाना प्रभारी माढ़ोताल श्रीमती रीना पाण्डेय शर्मा, थाना प्रभारी घमापुर जी.आर. चन्द्रवंशी, थाना प्रभारी संजीवनी नगर सुश्री शोभना मिश्रा, महिला थाना प्रभारी शबाना परवेज थाने के बल के साथ एवं पुलिस लाईन से निरीक्षक क्रांति कुमार ब्रम्हे, श्रीमती संदीपिका ठाकुर बल के साथ तथा एस.डी.एम. आधारताल नम: शिवाय अरजरिया, नायब तहसीलदार संदीप कुमार जायसवाल एवं नगर निगम के अतिक्रमण दस्ता प्रभारी सागर बोरकर मौजूद थे।

नगर निगम ने जारी किया था नोटिस
अवैध निर्माण तोडऩे के पहले नगर निगम आयुक्त संदीप जीआर ने नोटिस जारी किया था । इधर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई को लेकर कलेक्टर कर्मवीर शर्मा से चर्चा की। इसके बाद तीनों अधिकारियों ने मिलकर अकील के रसूख पर बुल्डोजर चलाने का प्लान तैयार किया और बुधवार की सुबह अकील का आशियाना जमींदोज कर दिया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon Join Youtube Channel