पुलिस पर हमला करने वाले दोनों आरोपियों पर लगा एनएसए : गुलशन ,महेन्द्र पटेल को पुलिस ने किया गिरफ्तार

जबलपुर, यशभारत। थाना चरगवां थाना प्रभारी पर हमला करने वाले गुलशन ,महेन्द्र पटेल के खिलाफ एनएसए के तहत वारंट जारी कर गिरफ्तार किया है। दोनों ही बदमाश है, जिनके खिलाफ पूर्व में अनेक मामले है।
जानकारी अनुसार सृजल सोनी 33 वर्ष निवासी ग्राम बिजौरी ने पुलिस को बताया कि बड़े भाई सचिन सोनी के नाम से आईसर टे्रक्टर कम्पनी की सब डीलरशिप है । जिसकी मेन ब्रंाच व्ही के आटो मोबाइल कटंगी वाईपास रोड जबलपुर में है । 22 अगस्त 2022 की रात वह दुकान बंद कर अपने घर चला गया था । सुवह दुकान खोलने आया तो देखा कि चोर लगभग 6 लाख 28 हजार रूपये का ट्रेक्टर चोरी कर ले गया है। दौरान विवेचना के पतासाजी पर ज्ञात हुआ कि गुलशन पटेल एवं महेन्द्र पटेल द्वारा चोरी की गयी है। पुलिस द्वारा जब चोरी किया हुआ टैक्टर बरामद करने जिला कटनी थाना स्लिमनाबाद अंतर्गत पडरभटा में दबिश दी गयी तो गुलशन पटेल एवं महेन्द्र पटेल ने पुलिस पार्टी पर हमला कर थाना प्रभारी चरगवॉ विनोद पाठक घायल हो गये थे। जिस पर थाना स्लिमनाबाद में मामला दर्ज किया गया। गुलशन पटेल एवं महेन्द्र पटेल को अभिरक्षा में लेते हुये थाना चरगवॉ एवं थाना स्लिमनाबाद के दोनों प्रकरणों में विधिवत गिरफ्तारी की गयी है। एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने आरोपियों के खिलाफ एनएसए के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया। जिसके बाद बदमाश गुलशन पटेल एवं महेन्द्र पटेल के विरूद्ध एन.एस.ए. का प्रकरण तेैयार कर जिला दण्डाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया गया था, जिला दण्डाधिकारी डॉ. इलैयाराजा टी के द्वारा आरोपियों की आपराधिक गतिविधियों केा दृष्टिगत रखते हुये एन.एस.ए. के तहत गिरफ्तारी वारंट जारी करते हुये जेल में निरूद्ध कराये जाने हेतु आदेशित किये जाने पर बदमाश गुलशन पटेल एवं महेन्द्र पटेल जो कि पाटन जेल मे चोरी के प्रकरण में निरूद्ध है की जारी एन.एस.ए. के वारटं में पाटन जेल में विधिवत गिरफ्तार किया गया है।