जबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य

पुलिस ने सायबर फ्रॉड करने वाले 3 शातिर आरोपियों को राजस्थान से किया गिरफ्तार : प्रताड़ित होकर महिला ने जहर खाकर दे दी थी जान  

रीवा lसाकेत प्रकाश पाण्डेय प्रभारी पुलिस महानिरीक्षक रीवा जोन रीवा  निर्देशन में रसना ठाकुरपुलिस अधीक्षक मऊगंज अंकित सुल्या एसडीओपी मऊगंज के नेतृत्व में गठित टीम के द्वारा सायबर फ्रॉड के तीन आरोपियो को गिरफ्तार किया गया है।

घटना का संक्षिप्त विवरण

मृतिका श्रीमति रेशमा पाण्डेय पति विनायक प्रसाद पाण्डेय उम्र 40 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 12 घुरेहटा थाना मऊगंज की जहर खाने से एसजीएमएच रीवा में उपचार

के दौरान मृत्यु होने की सूचना पर थाना मऊगंज में मर्ग क्रमांक 01/25 धारा 194 bnss कायम कर जाँच पर से मामला कायम किया जाकर विवेचना में लिया गया। विवेचना में मृतिका के मोबाइल नंबर पर अज्ञात सायबर ठगो द्वारा मृतिका को पुराने सिक्को के एवज में पैसे देने का लालच देकर कई बार पैसो का ट्रान्जैक्शन कराया गया।

 

मृतिका द्वारा पैसे देने से मना करने पर अज्ञात आरोपियो के द्वारा गिरफ्तार करने की धमकी दी गई थी जिससे प्रताड़ित होकर मृतिका ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। विवेचना दौरान अज्ञात आरोपियो का जिला अलवर राजस्थान का निवासी होना पता चलने पर, पता तलाश हेतु टीम का गठन कर राजस्थान भेजा गया था। पुलिस टीम के अलवर राजस्थान पहुँच कर सायबर सेल की मदद से तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर अलवर के न्यायालय में पेश कर ट्रान्जिट रिमाण्ड प्राप्त किया गया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button