पुलिस ने पकड़ा गौवंश से भरा ट्रक : 15 मवेशी जप्त,2 आरोपी गिफ्तार

सिवनी यश भारत:-जिले में मवेशी तस्कर सक्रीय हैं जिन पर अंकुश लगाने का प्रयास पुलिस कर रही है। जहां रात्रि के समय धूमा पुलिस ने मवेशियों की तस्करी करते 2 लोगो को गिरफ्तार किया है जिनके पास से एक ट्रक सहित 15 मवेशी व अन्य सामग्री जप्त की है। धूमा थाना प्रभारी शत्रुघन पटले ने बताया कि अवैध मवेशी परिवहन को रोकने एसपी के निर्देशन में लगातार कार्रवाई की जा रही है। रात के समय जबलपुर से एक ट्रक में गौवंश को क्रूरतापूर्वक भरकर बरघाट-सिवनी भेजने की सूचना मिली थी। इसी पर हाइवे रोड गोटेगांव चौराहा धूमा में नाकाबंदी की गई। टाटा ट्रक वाहन क्र. सीजी 04 एनडब्ल्यू 6295 को रोकने पर ट्रक चालक ने वाहन को तेज रफ्तार में भागने का प्रयास किया। स्टापर लगाकर बमुसकिल ट्रक को रोका गया।
ट्रक चालक दीपक पुत्र गोविंद गुनहरे (यादव) 32 सिहोरा लखनादौन व सहयोगी अनिल पुत्र लहानुजी बघेले 26 हिरबी नगर थाना लकडगंज नागपुर महाराष्ट्र ने पूछताछ में मवेशियों की तस्करी की जानकारी दी गई। जांच में ट्रक में रस्सी से क्रूरतापूर्वक बंधे 15 मवेशी पाए गए। गौवंश को मुक्त कराकर नंदनी गौशाला घूरवाड़ा के सुपुर्द कर दिया गया है। आरोपितों पर गौवंश धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। जप्त मवेशियों की कीमत 5 लाख रुपये,ट्रक की कीमत 2 लाख रुपये, मोबाइल फोन कीमत 20000 रुपये है। कार्रवाई में थाना प्रभारी शत्रुघन , पटले, एसआई जयराम ठाकुर, आरक्षक रवि यादव, जितेन्द्र सोनी व अतुल सायलवार शामिल रहे।