जबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य

पुलिस ने गाँजा की तस्करी करते दो आरोपियों को किया गिरफ्तार : 5 किलो से भी ज्यादा गांजा जप्त…. ऐसे होता था पूरा खेल

WhatsApp Icon
Join Yashbharat App

सागर यश भारत (संभागीय ब्यूरो)/ मादक पदार्थो के भंडारण, खरीद, विक्रय, परिवहन करने वाले आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही की दिशा में कोतवाली पुलिस ने दो तस्करों के पास से 60 हजार रुपए कीमत का 5 किलो 306 ग्राम गांजा बरामद कर आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। कोतवाली थाना प्रभारी मनीष सिंघल को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर उक्त कार्यवाही की गई है। आरोपियों को न्यायालय द्वारा जेल भेज दिया गया है।

कोतवाली थाना प्रभारी मनीष सिंघल को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति नीले रंग के बैग में अवैध मादक पदार्थ गांजा रखे हुये है जो रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर 2 तरफ किसी व्यक्ति को गांजा देने आया है। अगर जल्दी रेड की जाये तो उस व्यक्ति को पकड़ा जा सकता है तथा देरी होने पर वह व्यक्ति भाग सकता है। मुखबिर की उक्त सूचना पर टीआई मनीष सिंघल ने पुलिस अधीक्षक विकाश कुमार शाहवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लोकेश कुमार सिन्हा, नगर पुलिस अधीक्षक ललित कुमार कश्यप को उक्त सूचना देकर कार्यवाही का निर्देश प्राप्त कर त्वरित रूप से कार्यवाही प्रारंभ की।

कोतवाली टीआई मनीष सिंघल ने सहयोगी स्टॉफ प्रआर, मुकेश, प्र.आर.शेख आविद, प्र.आर. बृजेन्द्र कुमार, आरक्षक नीलेश चौधरी, अरविन्द्र अहिरवार, एवं गोपालगंज के प्रआर, सुजीत, आर. पुष्पेन्द्र, आर. अनुराग व सायबर सेल प्रआर सौरभ रैकवार के साथ मुखविर के बताये स्थान पर पहुंचकर दबिश देते हुए विकास राना पिता विन्द्रावन राना उम्र 31 साल निबासी टेपा पोदर थाना सुवड्या जिला सोनपुर उडीसा एवं सुन्दरलाल मीना पिता युवराज सिंह मीना उम्र 35 साल निबासी फाजलपुर थाना राधागङ जिला गुना को हिरासत में ले लिया। पुलिस को तलाशी के दौरान विकास राना के पास मिले एक नीले लाल रंग का बैग में कुल 5 किलो 306 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा पाया गया।

 

उक्त गांजा सुन्दर लाल मीना को देने आना बताया गया। आरोपियों से उक्त अवैध मादक पदार्थ गांजा एवं अन्य सामग्री को जप्त किया गया। पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 49/2025 खण्ड-8/20 एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है। न्यायालय द्वारा आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button