देश

पुलिस ने कसा जुआडिय़ों- सटोरियों पर शिकंजा, माधवनगर पुलिस ने दर्ज किए 156 प्रकरण, 27 लाख का मशरूका जप्त

WhatsApp Icon
Join Yashbharat App

कटनी, यशभारत। जिले में अवैध गतिविधियों पर नकेल कसने और अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही के लिए पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ संतोष डेयरियाए और नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती ख्याति मिश्रा के मार्गदर्शन में माधवनगर पुलिस ने सफलता प्राप्त की है। थाना प्रभारी अनूप सिंह ठाकुर के नेतृत्व में माधवनगर पुलिस ने अवैध जुआ और सट्टा गतिविधियों पर कार्रवाई करते हुए 61 जुआ प्रकरणों में 9 लाख 5 हजार 475 नकद और 95 सट्टा एक्ट के मामलों में 18 लाख का मसरूका जप्त किया, इसमें क्रिकेट सट्टे के दौरान एक थार गाड़ीए 8 मोबाइल फोन सहित अन्य सामग्री भी जप्त की गई। माधवनगर पुलिस ने जुआ और क्रिकेट सट्टा जैसे अपराधों पर प्रभावी कार्रवाई करते हुए अपराधियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए। इन कार्रवाइयों का उद्देश्य केवल आरोपियों पर कार्रवाई करना नहींए बल्कि युवाओं को इन अवैध गतिविधियों से बचाना और आम जनता में सुरक्षा की भावना को बढ़ाना है। थाना प्रभारी अनूप सिंह ठाकुर के नेतृत्व में यह अभियान सफलतापूर्वक चलाया गया। अभियान में उप निरीक्षक दुर्गेश तिवारी चौकी प्रभारी निवार, उप निरीक्षक प्रियंका राजपूत चौकी प्रभारी झिंझरी, उप निरीक्षक विष्णु शंकर जायसवाल, सहायक उप निरीक्षक राजेश बागरी, शशि भूषण सिंह, प्रधान आरक्षक सोमनाथ शर्मा, कमलेश बैरागी, आकेश तिवारी, अजीत बागरी, आरक्षक उमाकांत तिवारी, चंद्रेश सिंह, अनूप सिंह, विनोद विश्वकर्मा, राघवेंद्र सिंह, भानु प्रकाश पांडेय, ब्रज किशोर, मणि सिंहए गौरव गिरी एवं प्रशांत विश्वकर्मा और लोकेन्द्र सिंह ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। थाना क्षेत्र में नियमित कॉम्बिंग गश्त और सख्त निगरानी ने अपराधियों पर दबाव बनाया, जिससे अपराध दर में कमी और जनता में सुरक्षा की भावना मजबूत हुई। कटनी पुलिस अवैध गतिविधियों के खिलाफ अपने अभियान को जारी रखेगी। जिले में कानून-व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने और अपराधियों को कानून के दायरे में लाने के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे।

Screenshot 20241228 152448 WhatsApp2

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Notifications Powered By Aplu