पुलिस की बड़ी कार्रवाई : 21 मवेशियों से भरा ट्रक पकड़ा, दो पशु तस्कर गिरफ्तार

रीवा lज़ोन में अवैध पशु तस्करी के खिलाफ चल रहे अभियान में हनुमना पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली है।पुलिस ने मंगलवार को एक ट्रक से 21 मवेशियों को अमानवीय हालत में मुक्त कराया है।यह मवेशी उत्तरप्रदेश ले जाए जा रहे थे। इस कार्रवाई में दो पशु तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है।
रीवा ज़ोन के हनुमना थाना क्षेत्र में पुलिस ने पशु तस्करी पर करारा प्रहार किया।
गोपनीय सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने पिपराही घाटी में नाकाबंदी कर UP 70 HT 2622 नंबर के ट्रक को रोका।जब ट्रक की तलाशी ली गई, तो उसमें 13 भैंस और 8 भैंस के बच्चे बेहद क्रूरतापूर्वक भरे हुए पाए गए।ये सभी मवेशी उत्तरप्रदेश ले जाए जा रहे थे।
मौके से सीधी जिले के कोदौरा थाना अमिलिया निवासी अब्दुल्ला खान और इद्रीश खान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।इनके खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम और मोटर व्हीकल एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
इस पूरी कार्रवाई का नेतृत्व थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल काकडे ने किया।उनके साथ सहायक उपनिरीक्षक अमर सिंह समेत पूरी टीम ने मुस्तैदी दिखाते हुए
अवैध पशु तस्करी की इस साजिश को नाकाम कर दिया।विक्रम सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मऊगंज ने कहा मामले की जांच जारी हैं l







