पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अवैध शराब जब्त : एक आरोपी गिरफ्तार, गैंग के गुर्गे फरार

दमोह। जिले में अवैध शराब एवं जुए के विरुद्ध चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना तेजगढ़ पुलिस ने एक वाहन से भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस क़ो मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी तेजगढ़ उप निरीक्षक अभिषेक पटेल, सहायक उप निरीक्षक संजय सिंह, प्रधान आरक्षक संदीप महोविया, रघुराज सिंह, नेतराम सेन, आरक्षक राजन सिंह, चेन सिंह, देवराज, महेन्द्र कुमार एवं रामनिवास की संयुक्त टीम ने हरदुआ तिराहा से मोहरा तिराहा के बीच आम रोड स्थित नर्सरी के पास घेराबंदी कर एक महेन्द्रा TUV 300 (क्रमांक MP 28 CA 3639) को रोका।
वाहन की तलाशी लेने पर उसमें से कुल 30 पेटी अवैध देशी शराब बरामद हुई, जिसमें 15 पेटी लाल मसाला देशी शराब (750 पाव, कीमत ₹82,500) एवं 15 पेटी सफेद प्लेन शराब (750 पाव, कीमत ₹60,000) शामिल है। जब्त शराब की कुल कीमत ₹1,42,500 आँकी गई है, वहीं वाहन की कीमत लगभग ₹8 लाख बताई गई है।
आरोपी के विरुद्ध थाना तेजगढ़ में मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है तथा मामले की विवेचना जारी है।