जबलपुरमध्य प्रदेश

पुलिस कप्तान का अनुरोध: गृहमंत्री का आगमन, जनता से सहयोग की अपील, यातायात व्यवस्था बदली जा रही है

जबलपुर, यशभारत। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा ने गृहमंत्री अमित शाह के आगमन को लेकर शहर की जनता से अनुरोध करते हुए अपील की है कि यातायात व्यवस्था बदली रहेगी इसलिए सहयोग की अपेक्षा है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह गोंडवाना साम्राज्य के शासक अमर शहीद राजा शंकर शाह एवं कुंवर रघुनाथ शाह के बलिदान दिवस के कार्यक्रम में शामिल होने शनिवार 18 सितंबर को जबलपुर आ रहे हैं। शहर में वे 8 घंटे रहेंगे।

ये रहेगा कार्यक्रम

  • 11:50 बजे वे मालगोदाम शहीद स्थल पहुंच कर राजा शंकरशाह-कुंवर रघुनाथ शाह को पुष्पांजलि अर्पित करेंगे।
  • दोपहर 12.10 बजे आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत राजा शंकरशाह कुंवर रघुनाथ शाह के बलिदान दिवस पर जनजातीय नायकों के पुण्य स्मरण के गैरीसन ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे ।
  • दोपहर 1.50 बजे से दोपहर 2.40 बजे तक का समय आरक्षित रहेगा। इस दौरान वे सांसद राकेश सिंह के घर भोजन करने जाएंगे।
  • दोपहर 2.45 बजे वेटरनरी कॉलेज ग्राउंड में उज्ज्वला- 2.0 योजना का शुभारंभ करेंगे।
  • शाम 4.30 बजे शहीद स्मारक प्रांगण गोलबाजार में बीजेपी के बूथ सम्मेलन में शामिल होंगे।
  • शाम 6.10 बजे शास्त्री ब्रिज के समीप स्थित नरसिंह मंदिर जाएंगे।
  • शाम 6.35 बजे तिलवाराघाट स्थित दयोदय तीर्थ आचार्य विद्यासागर का आशीर्वाद लेने जाएंगे।
  • शाम 7.30 बजे डुमना विमानतल से बीएसएफ के विमान द्वारा नई दिल्ली रवाना होंगे।
  • 3500 जवान और 85 राजपत्रित अधिकारी तैनात

    डुमना एयरपोर्ट से लेकर मालगोदाम, गैरिसन, गोलबाजार, नरसिंह मंदिर, दयोदय तिलवारा, वेटरनरी और सांसद निवास की सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई है। कुल 3500 जवान और 6 डीआईजी सहित 85 राजपत्रित अधिकारी तैनात किए गए हैं। आईजी उमेश जोगा कार्यक्रम प्रभारी हैं। पूरे शहर में जगह-जगह डायवर्सन प्वांट बनाए गए हैं।

    • मार्ग व्यवस्था-1
    • डुमना विमानतल से सुअरकोल, यूनिवर्सिटी, लोहिया पुल , सांई मंदिर, पुल नं. 01 से मालगोदाम चौक पर सुबह 10:30 बजे से परिवर्तित रहेगा।
    • मार्ग व्यवस्था 2
    • मालगोदाम चौक से पुल नं . 1 , इलाहाबाद बैंक चौक, डिलाईट तिराहा, मरियम चौक, समन्वय चौक, सृजन चौक से गैरीसन ग्राउण्ड मार्ग पर सुबह 11 बजे से यातायात परिवर्तित रहेगा
    • वीवीआई आगमन के दौरान-तहसील चौक , कलेक्ट्रेट चौक , काचघर चौक , चुंगी नाका , सिविल लाईन थाना क्रासिंग , 7 साई मंदिर , रिज रोड क्रासिंग , पेंटीनाका , एम्पायर तिराहा , यादगार चौक , तोप तिराहा से सभी वाहनों को डायवर्ट किया जाएगा।
    • मार्ग व्यवस्था 3
    • गैरीसन ग्राउण्ड से सृजन चौक, समन्वय चौक , रिज रोड क्रासिंग , आईजी ऑफिस, सांई मंदिर से सांसद निवास मार्ग पर दोपहर 1 बजे से डिलाईट तिराहा, पेंटीनाका, यादगार चौक, एम्पायर तिराहा, सिविल लाईन थाना क्रासिंग, लोहिया पुल, चुंगी नाका आदि से सभी वाहनों का डायवर्सन किया जायेगा।
    • मार्ग व्यवस्था 4
    • सांसद निवास से सांई मंदिर, आईजी ऑफिस, रिज रोड क्रासिंग , समन्वय चौक, मरियम चौक से वेटनरी ग्राउण्ड मार्ग पर दोपहर 1:30 बजे से चुंगी नाका, लोहिया पुल, थाना सिविल लाईन क्रासिंग, सृजन चौक, डिलाईट तिराहा, एम्पायर तिराहा से सभी प्रकार के वाहनों का डायवर्सन किया जायेगा ।
    • मार्ग व्यवस्था 5
    • वेटनरी ग्राउण्ड से सर्किट हाउस नं. 1, एम्पायर तिराहा , कैरब्ज तिराहा , पुल नं .2 , पर्यटन भवन , तैयबअली चौक , नौदरा चौक , तीनपत्ती , मालवीय चौक , जामदार अस्पताल से गोलबाजार मार्ग पर दोपहर 3:30 बजे से मरियम चौक , सृजन चौक , नागरथ चौक , हाईकोर्ट चौक , इनकम टैक्स चौक , रसल तिराहा , करमचंद चौक , बस स्टैण्ड तिराहा , सिविक सेंटर , सुपर मार्केट , रानीताल चौक से सभी प्रकार के वाहनों का डायवर्सन किया जाएगा।
    • मार्ग व्यवस्था 6
    • गोलबाजार से जामदार अस्पताल , मालवीय चौक , तीनपत्ती चौक , शास्त्री ब्रिज से नरसिंह मंदिर आगमन पर सायं 5 बजे से रानीताल चौक ,सुपर मार्केट , करमचंद चौक , गौशाला चौक , नौदरा ब्रिज , भंंवरताल गार्डन, एमएलबी चौक , आदित्य अस्पताल तिराहा , मदनमहल दशमेश द्वार चौक , आजाद चौक, बंदरिया तिराहा से सभी प्रकार के वाहनों का डायवर्सन किया जावेगा ।
    • मार्ग व्यवस्था 7
    • नरसिंह मंदिर से बंदरिया तिराहा, रामपुर चौक , जलपरी , बरगी हिल्स तिराहा , लिटिल वल्र्ड स्कूल से दयोदय तीर्थ तिलवारा मार्ग पर शाम 5:30 बजे से यातायात परिवर्तित रहेगा। आगमन दौरान ब्लूम चौक, गोरखपुर बाजार, मदनमहल चौक, कपूर क्रासिंग, हाथीताल, बादशाह हलवाई मंदिर, तिलवारा पुल, सगड़ा क्रासिंग से सभी प्रकार के वाहनों का डायवर्सन किया जायेगा ।
    • मार्ग व्यवस्था 8
    • दयोदय तीर्थ तिलवारा से लिटिल वर्ल्ड स्कूल बरगी हिल्स तिराहा, जलपरी रामपुर, बंदरिया तिराहा, कटंगा क्रासिंग, बिरमानी चौक, शिवाजी मैदान, जैसवाल पेट्रोल पंप, तोप तिराहा, यादगार चौक, सृजन चौक, समन्वय चौक, रिज रोड, सब पावर हाउस, कुलपति बंगला, सुअरकोल, डुमना एयरपोर्ट प्रस्थान के समय शाम 7.30 बजे से इस रुट में डायवर्सन किया गया है।

Yash Bharat

Editor With मीडिया के क्षेत्र में करीब 5 साल का अनुभव प्राप्त है। Yash Bharat न्यूज पेपर से करियर की शुरुआत की, जहां 1 साल कंटेंट राइटिंग और पेज डिजाइनिंग पर काम किया। यहां बिजनेस, ऑटो, नेशनल और इंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button