कटनीमध्य प्रदेश

पुलिस अधीक्षक एवं निगमायुक्त की मौजूदगी मे स्टेशन रोड मुख्य मार्ग को जाम-मुक्त बनाने की गई कार्यवाही

पार्किंग और यातायात  व्यवस्थित कर आवागमन को सुगम रखने अधिकारियों को दिए निर्देश

कटनी  –  शहर के सबसे सघन और भीड़भाड़ वाले व्यस्तम बाजार क्षेत्र स्टेशन रोड़ पहुंच मार्ग की यातायात अव्यवस्था को दुरुस्त करने के उद्वेश्य से पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा निगमायुक्त तपस्या परिहार की उपस्थिति मे  नगर निगम एवं पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम आज शाम विशेष अभियान चलाया। इस दौरान यातायात प्रभारी राहुल पांडेय एवं कोतवाली टी.आई श्रीमती राखी पांडेय की मौजूदगी रही।
कार्यवाही के दौरान अधिकारियों द्वारा सुभाष चौक से रेल्वे स्टेशन पहुंच मार्ग का पैदल भ्रमण कर सड़कों पर वाहनों के बेतरतीब खड़े होने, फुटपाथों पर फैले अतिक्रमण और लेफ्ट टर्न पर अवरोधों का जायजा लेकर मार्ग के बीचों बीच अव्यवस्थित रूप से खडे दो चका और चार चका वाहनों और सड़क किनारे निर्धारित सीमा के बाहर रखी दुकान की सामग्री सहित फुटपाथ किनारे अनाधिकृत रूप से किये गए अस्थाई अतिक्रमण को हटवाकर आवागमान को सुव्यवस्थित बनानें की कार्यवाही की गई।

दुकानों की हदों में रहकर करना होगा व्यापार

निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक  एवं निगमायुक्त  द्वारा स्थानीय  व्यापारियों से निर्धारित हदों में रहकर व्यापार करने का आग्रह करते हुए कहा गया कि सार्वजनिक  सड़कों पर और फुटपाथ पर किया गया किसी भी प्रकार का अतिक्रमण न केवल आम जनता के लिए परेशानी का सबब बनता है, बल्कि यातायात जाम का मुख्य कारण भी है। इस दौरान उपस्थित कर्मचारियों को सार्वजनिक मार्गो मे अतिक्रमण पाए जानें पर नियमानुसार कार्यवाही करनें की हिदायत भी दी गई।

*गोल बाजार एवं रूई बाजार का निरीक्षण*

सुचारू यातायात व्यवस्था के मद्देनजर अधिकारियों द्वारा सामूहिक रूप से गोल बाजार एवं रूई बाजार का पैदल भ्रमण कर वहां की यातायात व्यवस्था का जायजा लिया तथा सुगम आवागमन हेतु मार्ग से समस्त अतिक्रमण हटाने की रूपरेखा तैयार करते हुए इस दिशा में शीघ्र आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।

*पार्किंग स्थलों को करें व्यवस्थित*

अधिकारियों द्वारा कार्यवाही के दौरान आवागमन व्यवस्था को सुचारू रखने हेतु विश्वकर्मा पार्क एवं रामलीला मैदान का निरीक्षण किया जाकर विश्वकर्मा पार्क को फोर व्हीलर वाहनों की पार्किंग हेतु तथा रामलीला मैदान को टू व्हीलर एवं फोर व्हीलर वाहनों की पार्किंग के रूप में विकसित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए। इस दिशा मंे तत्काल प्रभाव से एक संयुक्त कार्यवाही करते हुए वाहनों की पार्किंग को व्यवस्थित कराने हेतु व्यवस्था में कसावट लाने के निर्देश संबंधितों को दिए गए। कार्यवाही के दौरान मौके पर नगर निगम के अतिक्रमण प्रभारी मानेन्द्र सिंह सहित पुलिस विभाग की टीम एवं नगर निगम के अतिक्रमण अमले के अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button