जबलपुरमध्य प्रदेश
पुराने बदमाश को पुलिस ने चाकू के साथ दबोचा
जबलपुर,यशभारत। अधारताल के झंडा चौक में पुलिस ने एक पुराने बदमाश को चाकू के साथ दबोच है। आरोपी किसी वारदात को अंजाम देने जा रहा था, तभी पुलिस को सूचना मिल गयी और आरोपी को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि आयुष दीक्षित पिता रघुनाथ दीक्षित 25 साल, जयप्रकाश नगर का निवासी है। पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी झंडा चौक में चाकू खोंसकर खड़ा है, वह किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया। जिससे पूछताछ जारी है।