पार्टी से घर लौट रहे युवक कि रास्ते में मौत: घने कोहरे के कारण जानवर से टकराया; घटनास्थल पर ही तोड़ दिया दम
जबलपुर यश भारत | कटंगी थाना अंतर्गत बायपास रोड में शुक्रवार की दरमियानी रात पार्टी से घर लौट रहा स्कूटी सवार युवक घने कोहरे के कारण एक जानवर से टकरा गया जिस की घटनास्थल पर ही मौत हो गई पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है|
परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि अमन सोंधिया उम्र 27 साल पिता अशोक कुमार सोंधिया सिविल लाइन पचपेड़ी का निवासी था दरमियानी रात युवक स्कूटी में सवार होकर अपने दोस्तों के साथ कटंगी एक पार्टी में गया हुआ था रात में करीब 11बजे कटंगी से लौटते हुए कटंगी बायपास रोड पर घने कोहरे के कारण एक जानवर से टकरा गया इस दौरान युवक की स्कूटी की रफ्तार इतनी तेज थी की जानवर से टकराते ही युवक बाइक समेत उछलकर 10 फीट दूर जा गिरा| आनन-फानन में युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया |
– सिर मैं गंभीर चोट
जानकारी अनुसार कोहरे के कारण जानवर से टकराने के दौरान युवक को सिर में गंभीर चोट आई थी जिस कारण युवक की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई पुलिस मामले की जांच में जुटी है|