पाटन बायपास में दो युवकों की दर्दनाक मौत : 14 चक्का ट्रक ने बीच रास्ते कुचला, दूसरे युवक को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर
-अंधमूक बायपास के बाद ब्लेक स्पॉट बना पाटन बायपास

जबलपुर, यशभारत। माढ़ोताल थाना अंतर्गत पाटन बायपास में बाइक सवार कारपेंटर युवक अपने दोस्त के साथ घर लौट रहा था तभी अज्ञात लोडिड वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसे के दौरान युवक अपने दोस्त सहित वाहन समेत हवा में दो फिट उछलकर सिर के बल गिरा। जिसके बाद उसकी मौत हो गयी तो वहीं बाइक सवार उत्तरप्रदेश निवासी 19 वर्षीय को 14 चक्का ने बीच रास्ते रौंद दिया। हादसे के दौरान घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी। पुलिस आरोपियो को तलाश करने में जुटी है। गौरतलब है कि अंधमूक बायपास के बाद अब पाटन बायपास ब्लेक स्पॉट में तब्दील हो गया है। जहां आए दिन सड़क हादसों में मासूमों के लहू से सड़क खून से सन रही है।
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि मनीष चौधरी 27 साल पिता दुर्गेश चौधरी कांचघर का निवासी था जो पेशे से कारपेंटर था और अपने दोस्त सौरभ के साथ बाइक से पाटन बायपास से लौट रहा था। तभी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में युवक मनीष की दर्दनाक मौत हो गयी। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
19 वर्षीय युवक की मौत
थाना प्रभारी रीना पांडेय शर्मा ने बताया कि कृष्णा रिर्सोट के पास हीरो हांडा बाइक सवार की दर्दनाक मौत हो गयी। मृतक अपूर्व पिता आदित्य शुक्ला उत्तर प्रदेश के खैरी का निवासी था। जो किसी काम से जबलपुर आया हुआ था। हादसे के दौरान, टक्कर लगते ही युवक बाइक ट्रक के नीचे आ गया। जिसने घटना स्थल पर ही दम तोड़ दिया।