शहबाज शरीफ पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री होंगे। सोमवार को संसद में वोटिंग से पहले इमरान खान की पार्टी (PTI) के तमाम सांसदों और डिप्टी स्पीकर कासिम सूरी ने इस्तीफे दे दिए। इमरान की पार्टी की तरफ से PM पोस्ट के कैंडिडेट शाह महमूद कुरैशी ने नाम वापस ले लिया। शहबाज शरीफ आज रात शपथ ले सकते हैं।
स्पीकर अयाज सादिक गलती से नवाज शरीफ को नया घोषित कर बैठे। फौरन संभले और बोले- माफी चाहता हूं। मियां मोहम्मद नवाज शरीफ साहब दिल और दिमाग में बसे हुए हैं।
इस बीच, 3 अप्रैल को अविश्वास प्रस्ताव खारिज करने वाले डिप्टी स्पीकर कासिम सूर ने वही कथित अमेरिकी लेटर संसद में लहराया जो 27 मार्च को इमरान की इस्लामाबाद रैली के बाद चर्चा में है। कहा- विदेशी साजिश के चलते इमरान खान की सरकार गिराई गई।