
पाकिस्तानी सांसद आमिर लियाकत की कराची में मौत हो गई। पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक PTI के नेता आमिर अपने अपार्टमेंट में मृत मिले। उनके नौकर ने उनकी मौत की खबर दी।आमिर को गंभीर हालत में अस्पताल में ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
जियो न्यूज के मुताबिक डॉ. आमिर लियाकत हुसैन को बीती रात बेचैनी महसूस हुई लेकिन उन्होंने अस्पताल जाने से इनकार कर दिया। दर्द से चिल्लाने की आवाज सुनकर उनका नौकर कमरे में गया लेकिन दरवाजा बंद था। कोई जवाब न मिलने पर नौकर को दरवाजा तोड़ना पड़ा।
लियाकत कई सालों से मीडिया इंडस्ट्री में काम कर रहे थे। 2001 में वह जियो टीवी में शामिल हो गए। आखिरी शो जिसे उन्होंने होस्ट किया वह आमिर लियाकत के साथ बोल हाउस था।