पहुंचा था क्रिकेट सट्टा का हिसाब किताब करने पुलिस ने धर लिया, साथियों की तलाश

जबलपुर यश भारत। मदन महल थाना पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना के बाद आईपीएल क्रिकेट के सट्टे का हिसाब किताब करने पहुंचे एक सटोरिया को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी मदनमहल श्रीमति संगीता सिंह ने बताया कि दिनांक 10 मई की रात को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि ग्वारीघाट निवासी नीरज दौलतानी काफी दिनों से आईपीएल सट्टे का काम कर रहा है। अब तक किये गये सट्टे का अभी तक का हिसाब किताब करने के लिये मदनमहल चौक के पास आया है जो अपने पास हिसाब-किताब का रजिस्टर एवं मोबाइल रखा है। सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश देते हुये आमनपुर रोड पर मुखबिर के बताये हुलिये के व्यक्ति को घेराबंदी कर पकड़ा गया जिसने पूछताछ पर अपना नाम नीरज दौलतानी उम्र 31 वर्ष निवासी सुखसागर ब्लू थाना ग्वारीघाट बताया तलाशी लेने पर कपड़े के थैले में 3 नग कीपेड मोबाइल , एक रजिस्टर, केलकुलेटर चार्जर सहित रखे मिला, रजिस्टर को चैक करने पर 15 अप्रैल से 4 मई तक खेले एवं खिलाये गये आईपीएल के सट्टा का हिसाब लिखा होना पाया गया।
नीरज दौलतानी ने पूछताछ करने पर अपने साथी विजय उर्फ बिज्जू सिंधी द्वारा उपलब्ध करायी गई आई आईडी jalwaexch9.com में आई.पी.एल. मैच का सट्टा खिलाने एवं रन, बाल, ओवर , बेटिंग के हिसाब से पैसे का लेखा जोखा कर विजय उर्फ विज्जू सिंधी तथा धर्मेन्द्र , पल्लव मिश्रा केा सट्टे की कटिंग करना स्वीकार करते हुये साथ में मिलकर आईपीएल क्रिकेट मैचों मै लगे पैसे को देना तथा कमीशन के आधार पर कार्य करना स्वीकार किया।आरोपी धर्मेन्द्र चक्रवर्ती निवासी भानतलैया, पल्लव मिश्रा निवासी चौथापुल , विजय उर्फ विज्जू सिंधी तलाश करने पर नहीं मिले। आरोपी नीरज दौलतानी उम्र 31 वर्ष निवासी सुखसागर ब्लू थाना ग्वारीघाट के कब्जे से 3 नग कीपेड मोबाइल, केलकुलेटर चार्जर सहित, पेन , रजिस्टर तथा आईपीएल से अर्जित की गई रकम 4 हजार 225 रूपये जप्त करते हुये आरोपियों के विरूद्ध धारा 4 क सट्टा एक्ट तथा 49, 52 बीएनएस के तहत कार्यवाही की गई।