पहले युवती को धमका कर किया रेप, फिर मंदिर में जबरन रचा ली शादी, कुंडम में आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज

जबलपुर यशभारत-कुंडम थाना क्षेत्र निवासी 20 वर्ष की लड़की को डरा धमका कर एक युवक अपने साथ ले गया और खेत में बनी झोपड़ी में उसके साथ रेप किया| रेप के बाद वह युवती को जबरन मंदिर ले गया और उसके साथ शादी भी रचा दी| इसके बाद करीब 1 महीने तक वह लड़की का दैहिक शोषण करता रहा|पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है|
कुंडम पुलिस ने बताया कि थाना क्षेत्र निवासी 20 वर्षीय युवती विगत 26 जनवरी को रात करीब 9:00 बजे अपने घर से अचानक गायब हो गई थी|परिजनों की शिकायत पर गुमशुदगी का मामला दर्ज कर युवती की तलाश की जा रही थी|युवती के दस्ते अभी के बाद पुलिस ने पूछताछ कर उसके बयान लिए तो युवती ने बताया कि बरसात के समय है अपने गांव के लोगों के साथ मनकेडी बेलखेड़ा में मक्का तोड़ने के लिए गई थी|जहां उसकी पहचान मनकेडी निवासी दीपचंद उर्फ दीपू चौधरी से हुई थी|