पहली ही बारिश में खुल गई पोल : नेशनल हाईवे मुख्य मार्ग में हो रहा जल भराव, जनमानस परेशान

नैनपुर | नेशनल हाईवे (एन.एच.543) मुख्य मार्ग में भी जल निकासी की व्यवस्था न होने के चलते दो से ढाई फीट पानी मुख्य मार्ग एरिकेसन कालोनी के सामने में भर जाता है जिसके चलते आवागमन प्रभावित होता है। वाहन वाले तो जैसे तैसे मार्ग से आवाजाही कर निकल जाते हैं किंतु पैदल चलने वालों के लिए मुसीबत बनी होती है।
जल भराव के चलते दुर्घटना होने का खतरा बना होता है सड़क के दोनों तरफ अतिक्रमण होने के चलते वा बिल्डिंग मटेरियल नालों में भरा होने के कारण पानी की निकासी नहीं हो पाती जिसके चलते आमजन को इन समस्याओं से गुजरना पड़ रहा है। हर वर्ष यह समस्या आम जनों को परेशान करती रहती हे जिसका कोई भी निराकरण नहीं हो पाता निराकरण के नाम पर केवल खाना पूर्ति कर दी जाती है आम जनों ने अपील की हे की समस्या का निराकरण पूर्ण रूप से किया जाए जिससे आने वाले समय में कोई बड़ी समस्या सामने ना आये।