जबलपुरमध्य प्रदेश

पहलीबार रोटरी अंतराष्ट्रीय के अध्यक्ष शेखर मेहता की उपस्तिथि में हुआ 83 वाँ पदस्थाना समारोह का भव्य आगाज

जबलपुर । रोटरी क्लब जबलपुर के 83 वे पदस्थाना समारोह का भव्य आगाज रोटरी आहूजा परिसर सिविल लाइन में हुआ । मुख्य अतिथि अंतराष्ट्रीय अध्यक्ष शेखर मेहता, डिस्ट्रिक्ट गवर्नर 3261 सुनील फाटक, राज्य सभा सांसद विवेक कृष्ण तन्खा, कार्तिकेय शर्मा के आशीर्वाद से संपन्न हुई । कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रगान से करते हुए सभी उपस्थित अतिथियों का पुष्प गुच्छ देकर सम्मान किया गया । निर्बाद अध्यक्ष समीर चड्डा द्वारा अपने कार्यकाल में किए गए कार्यों की जानकारी सभा को देते हुए रोटरी वर्ष 20 21 में किए गए अच्छे कार्यों हेतु रोटेरियनस को सम्मानित किया रोटेरियन ऑफ द ईयर अवार्ड पुनीत हांडा, एन जेम ऑफ द क्लब का अवार्ड बलदीप मैनी को प्रदान किया गया पूर्व सचिव लक्की अरोरा द्वारा नए सचिव डॉक्टर जतिन धीरावानी को पिन लगाकर रोटरी सचिव का पद भार सौंपा साथ ही साथ निर्बद मान अध्यक्ष समीर चड्डा ने आगामी अध्यक्ष मनु शरत् तिवारी सभा जनों की उपस्थिति में प्रेसिडेंट कॉलर पहनाकर उन्हें वर्ष 21 22 हेतु अध्यक्ष का पद भार सौंपा अध्यक्ष मनु शरत् तिवारी ने अपने कार्यकारणी के सदस्यो के नामों की घोषणा करते हुए उनके कार्यकाल में किए जाने वाले प्रमुख समाज सेवा के कार्यों की घोषणा की नए रोटरी क्लब जबलपुर प्रीमियर के अध्यक्ष वरुण तंखा जी को चार्टर प्रदान करते हुए डिस्ट्रिक्ट गवर्नर सुनील फाटक द्वारा शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की साथ ही साथ उनके द्वारा दोनो रोटरी क्लबों में शामिल हो रहे नए सदस्यों को विधिवत् रोटरी की सदस्यता प्रदान करते हुए श्री बलदीप मैनी को रोटरी फाउंडेशन में 1 हजार डॉलर का योगदान देने हेतू धन्यवाद दिया । की डॉक्टर अमरेंद्र पांडे सचिव रोटरी क्लब जबलपुर प्रीमियर की कार्यकारणी के सदस्यो का परिचय दिया अध्यक्ष वरुण तंखा द्वारा अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में बताया की वे अपने परिवार के तीसरी पीढ़ी के रोटरी अध्यक्ष बने है इसके पहले उनके दादा पूर्व प्रांत पाल स्व.जस्टिस राज कृष्ण तंखा द्वारा ही इस रोटरी भवन की स्थापना हेतु महत्वपूर्ण योगदान दिया गया है तत्पश्चात उनके पिता श्री विवेक कृष्ण तंखा ने भी रोटरी की सदस्यता ग्रहण करी प्रांत पाल के पद पर रहते हुए कई अतुलनीय कार्य किए उनके दिखाए हुए मार्ग पर चलकर हमारा रोटरी क्लब प्रीमियर भी इस वर्ष सेवा के कई अतुलनीय कार्य करेगा । उन्होंने जबलपुर नगर में शीघ्र ही प्रयास कर लगभग 3 करोड़ लागत का ऑक्सीजन प्लांट नगर में स्थापित करने हेतु अपने प्रयासों की चर्चा करते हुए कहा की उनका प्रयास रहेगा की शहर में आने वाले समय में ऑक्सीजन की कमी से कोई अनहोनी न हो पाए इस हेतु उनके द्वारा अभी से कई अस्पतालों में ऑक्सीजन कंसांट्रीटर और बायपेप मशीनों का वितरण किया प्रारंभ किया जा चुका है उन्होंने इस क्लब के गठन हेतु सक्रिय भूमिका निभाने हेतु श्री बलदीप मैनी को धन्यवाद दिया उन्होंने अंतराष्ट्रीय रोटरी के अध्यक्ष शेखर मेहता जी को भी धन्यवाद देते हुए कहा कि वे ह्रदय से मेहता जी की उपस्थिति अव आशीर्वाद हेतु सदैव उनके ऋणी रहेंगे । न्यूज एक्स के प्रबंधक श्री कार्तिकेय शर्मा ने भी इस वर्ष रोटरी क्लब के किए जाने वाले अच्छे कार्यों में अपनी सहभागिता देने की घोषणा की पूर्व प्रांत पाल श्री विवेक कृष्ण तंखा ने अपने उदबोधन में दोनो रोटरी क्लबों के अध्यक्षों को बधाई देते हुए कहा की वे चाहते है कि इस वर्ष सेवा के क्षेत्र में अपनी सोच को बड़ा करते हुए बड़े कार्यों की ओर ध्यान दें ताकि जन मानस को सेवा का उचित लाभ मिल सके उन्होंने जबलपुर और महाकौशल क्षेत्र के 15 जिलों में स्थापित किए गए रोटरी ऑक्सीजन बैंकों के बारे में बताते हुए कहा की उनका प्रयास रहेगा की अगर कोविड की तीसरी लहर आती है तो किसी को भी ऑक्सीजन कमी का सामना न करना पड़े उन्होंने श्री शेखर मेहता जी को भी धन्यवाद दिया की वे उनके आग्रह को स्वीकार कर उनके बेटे वरुण और मनु शरत् तिवारी को आशीर्वाद देने के लिए इस सभा में जूम के माध्यम से उपस्थित है । श्री शेखर मेहता जी ने कहा की वे श्री विवेक कृष्ण तंखा जी द्वारा लगातार किए जा रहे अच्छे कार्यों से बहुत प्रेरित है उनकी इसी अच्छी सोच के कारण उन्होंने इस वर्ष भारत वर्ष में कश्मीर से कन्याकुमारी कच्छ से कोहिमा तक राहत स्वास्थ्य शिविरो को लगाने की घोषणा की तथा इस वर्ष रोटरी द्वारा 10 करोड़ रूपए की लागत से विभिन्न प्रदेशों में दिए जा रहे ऑक्सीजन कॉन्सन ट्रेट्रो का जिक्र करते हुए कई प्रदेशों में रोटरी द्वारा स्थापित किए जा रहे ऑक्सीजन संयंत्रों की भी जानकारी देते हुए वरुण तंखा को अध्यक्ष बनने हेतु अपना आशीर्वाद प्रदान करते हुए कहा उन्हें आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि वरुण सेवा के क्षेत्र अपने पिता के आशीर्वाद और आप सबके साथ होने सेवा के क्षेत्र में नए नए कीर्तिमान स्थापित करेगा ।

अपने उद्बोधन में रोटरी क्लब ऑफ़ जबलपुर के अध्यक्ष मनु शरत् तिवारी ने कहा कि वर्ष 21-22 में 21 युवा दिव्वयांगो को कृत्रिम पैर लगवाने का लक्ष्य रखा है । कैंसर रोको अभियान के तहत महिलाओं में होने वाले कैंसर की जागरूकता के लिए रोटरी सेवा से बदले जीवन के अंतर्गत काम करेगा । प्रोजेक्ट रोटरी जंगल के तहत 11 हजार पेड़ लगाने का लक्ष्य रखा गया है जिसकी शुरुआत 11 सौ एक पेड़ लगाकर की गई है । जनवरी 22 में रोटरी कल्चरल फ़ेस्टिवल मनाया जाएगा जोकि तीन दिवसीय कार्यक्रम रहेगा जिसमें देश भर के रंगमंच, कवि, शास्त्रीय संगीत, लोक नृत्य और संगीत के ख्याति लब्ध कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे । आई लव रोटरी जबलपुर कार्यक्रम के तहत यह कार्यक्रम शहरवासियों के लिए रोटरी क्लब जबलपुर की अद्भुत सौगात और मनोरंजन का केंद्र होगा । अध्यक्ष ने अपनी बात को विराम देते हुए कहा :-
घर से मंदिर मस्जिद है बहुत दूर
चलो यूँ करें किसी रोते हुए बच्चे को हंसाया जाए ।

मंच पर डिस्ट्रिक्ट गवर्नर सुनील फाटक, डिस्ट्रिक्ट सेकेट्री जर्नल अखिल मिश्रा, असिस्टेंट गवर्नर प्रियंका श्रीवास्तव, समीर चड्डा, लक्की अरोरा, मनु शरत् तिवारी, डॉक्टर जतिन धीरावनी और डॉक्टर अमरेंद्र पांडे उपस्थित रहे सभा का संचालन अव बलदीप मैनी व धन्यवाद प्रस्ताव डॉक्टर जतिन धीरावानी द्वारा दिया गया। इस अवसर पर गीता शरत् तिवारी एनके श्रीवास्तव लोकेश चौबे की उपस्थिति उल्लेखनीय रही ।

Yash Bharat

Editor With मीडिया के क्षेत्र में करीब 5 साल का अनुभव प्राप्त है। Yash Bharat न्यूज पेपर से करियर की शुरुआत की, जहां 1 साल कंटेंट राइटिंग और पेज डिजाइनिंग पर काम किया। यहां बिजनेस, ऑटो, नेशनल और इंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button