
पश्चिम यूपी की 11 जिलों की 58 सीटों पर वोटिंग जारी है। दोपहर तीन बजे तक इन जिलों में 48% वोटिंग हुई है। शामली में वोटिंग के प्रति लोगों में अच्छा उत्साह दिख रहा है। यहां 3 बजे तक 53.13% वोटिंग हो चुकी है। दूसरे नंबर पर मुजफ्फरगनर और तीसरे पर हापुड़ है। यहां क्रमश: 52% और 51% वोटिंग हुई है। वहीं, गाजियाबाद वोटिंग के मामले में फिसड्डी है। यहां महज 43% मतदान हुआ है। कई जिलों में EVM खराब होने की सूचना है।







