कटनीजबलपुरमध्य प्रदेश

पर्दाफाश : चार चोरियों का खुलासा, 10 लाख का माल बरामद 

 

कटनी, यशभारत। कुठला थाना क्षेत्र की बिलहरी पुलिस चौकी ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए चोरी की चार वारदातों का पर्दाफाश करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने बिलहरी और रीठी की स्कूलों में पिछले कुछ दिनों में हुई वारादातों की पतासाजी करते हुए इस मामले में लिप्त 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उनसे करीब 10 लाख रूपए का माल बरामद किया है।

पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन ने पत्रकार वार्ता में बताया कि कुठला अन्तर्गत पुलिस चौकी बिलहरी क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम घुघरा शासकीय स्कूल की कम्प्यूटर लैब से दिनॉक 25 दिसम्बर 2023 एवं 02 फरवरी 2024 की रात्रि में अज्ञात चोरो के द्वारा स्कूल में रखे कम्प्यूटर बैटरी प्रिंटर प्रोजेक्टर स्कूल की लैब के कमरों के दरवाजा का ताला तोडकर चोरी कर ली गई। सूचना पर चौकी बिलहरी में धारा 457, 380 आईपीसी तथा धारा 457, 380 आईपीसी अज्ञात चोरो के विरूद्ध कायम किया गया तत्पश्चात तत्काल पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोज केडिया नगर पुलिस अधीक्षक ख्याति मिश्रा एवं थाना प्रभारी कुठला अभिषेक चौबे के नेतृत्व में चौकी बिलहरी में टीम गठित की गई। उक्त टीम के द्वारा लगातार अपने मुखबिरों को सकिय किया जाकर विश्वनीय मुखबिर की सूचना पर पूर्व के चोरी के मामलों में आरोपी रहे ग्राम बिलहरी के निवासी सोनू साहू पिता कालू साहू उम्र 19 साल निवासी साहू मोहल्ला बिलहरी एवं उसके अन्य दो साथी रामसिंह पिता उदयभान सिंह उम्र 24 साल निवासी छः घरा मोहल्ला कैलवारा फाटक एवं राज भुमिया पिता लवकुश भुमिया उम्र 19 साल निवासी कैलवारा फाटक संदिग्ध अवस्था में बिलहरी में पाए गए जिनसे पूँछताछ की गई जो ग्राम घुघरा स्कूल से उक्त चोरी करना स्वीकार किया।

एसपी के निर्देशन में मिली सफलता

एसपी अभिजीत कुमार रंजन ने इन वारदातों का जल्द से जल्द पर्दाफाश करने के निर्देश दिए थे। एसपी अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशन, एएसपी मनोज केडिया एवं सीएसपी ख्याति मिश्रा के मार्गदर्शन में कुठला टीआई अभिषेक चौबे के नेतृत्व में बिलहरी पुलिस चौकी प्रभारी कार्यवाहक उपनिरीक्षक गोपाल विश्वकर्मा द्वारा इन वारदातों का पर्दाफाश करने के लिए मुखबिरों को सक्रिय किया गया था। मुखबिरों की सूचना पर बिलहरी पुलिस ने चोरी की वारदातों लिप्त संदेहियों को हिरासत में लेकर उनसे कड़ाई से पूछताछ की तो संदेहियों ने बिलहरी चौकी के अंतर्गत ग्राम घुघुरा और रीठी थाना क्षेत्र के अंतर्गत दो सरकारी स्कूलों में चोरी की वारदातों को अंजाम दिया जाना कबूल कर लिया।

 

करीब 10 लाख का मसरुका बरामद

आरोपियों की निशादेही पर घुघरा स्कूल की चोरी का इलेक्ट्रॉनिक सामान कम्प्यूटर का यूपीएस, मानीटर, कीबोर्ड, बैटरी, प्रिंटर, प्रोजेक्टर जप्त किया तथा आरोपियों द्वारा और पूछताछ पर थाना रीठी क्षेत्र के ग्राम तिलगवाँ सोसायटी तथा ग्राम खिरवा स्कूल में भी इलेक्ट्रॉनिक सामान चोरी करना बताया गया है, जो आरोपियों द्वारा लगभग 10 लाख रूपयें का मशरूका चोरी करना स्वीकार किया गया। इस प्रकार आरोपियों से चौकी बिलहरी क्षेत्र एवं थाना रीठी क्षेत्र की कुल मिलाकर 4 चोरियों में चोरी गया 10 लाख रूपये का मशरूका बरामद किया गया।

इनकी रही सराहनीय भूमिका

उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी बिलहरी उपनिरीक्षक गोपाल विश्वकर्मा, सहायक उप निरीक्षक दामोदर राव, प्रधान आरक्षक रमाकांत तिवारी, संतोष प्रजापति, धमेन्द्र यादव, आरक्षक दिलकेश्वर सिंह, सौरभ जैन, संदीप भलावी, लवकुमार उपाध्याय, नगर सैनिक धनेन्द्र त्रिपाठी, रामविशाल तिवारी की सराहनीय भूमिका रही।

Related Articles

Back to top button