परिवार गया हुआ था सतना, सूने मकान का ताला तोड़कर चोरों ने उड़ाए गहने और नगदी
मदनमहल थाने का मामला, मामले की जांच जारी
जबलपुर। थाना मदनमहल अंतर्गत एक सूने मकान का ताला तोड़कर शातिर चोरों ने घर में रखे जेवर और नगदी लेकर रफूचक्कर हो गए। जिस वक्त यह घटना हुई, परिजन अपने घर सतना गए हुए थे और जब वापस आकर देखा तो आवक रह गए। जिसके बाद मौके पर पुलिस को सूचना दी गई। अब पुलिस सीसीटीव्ही की मदद से आरोपियों को तलाश करने में जुटी है।
जानकारी अनुसार राजेश सेन उम्र 47 वर्ष निवासी स्नेहनगर मदनमहल ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि 11 जून 21 की देापहर लगभग 2 बजे परिवार सहित अपने गृहनगर सतना गया था। शाम लगभग 6 बजे वापस आकर बाहर वाले गेट का ताला खोलकर अंदर जाकर देखा तो ड्राईंग रूम का मेन दरवाजा खुला था, दरवाजे की कुंदी टूटी हुई थी और बेडरूम में सामान बिखरा पड़ा था। आलमारी खुली पड़ी थी देखने पर पाया कि घर में रखे कुछ पुराने टूटे गहने कीमती लगभग 35 हजार रूपये के तथा नगदी 13 हजार रूपये गायब थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर, विवेचना में लिया है।