परिवार के साथ पिकनिक मनाने गए युवक की मौत : रेस्क्यू दल ने एक दिन बाद खोजा शव, शव देख चीख पड़े परिजन
जबलपुर, यशभारत। पत्नी एवं अपनी छोटी बहन के साथ पिकनिक मनाने बिजौरी से मुरकटिया घाट पहुंचा युवक नर्मदा नदी के तेज बहाव में बह गया। हादसे की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और होमगार्ड ने रेस्क्यू कर करीब एक दिन बाद नदी से शव को खोजकर बाहर निकाला। सुबह से शुरू हुए रेस्क्यू दौरान टीम ने करीब 2 किलोमीटर आगे तक युवक की खोजबीन की लेकिन उसका कहीं सुराग नहीं मिल पा रहा था,लेकिन बाद में शव उतराते हुए जैसे ही लोगों की नजर पड़ी, परिजनों की चीखे निकल गईं।
थाना प्रभारी चरगवां विनोद पाठक ने बताया कि ग्राम बिजौरी निवासी राहुल गोंड 25 साल नए साल में पिकनिक मनाने के लिए पत्नी सावित्री एवं बहन पूजा के साथ मुरकटिया घाट पहुंचा था। राहुल नर्मदा नदी में नहाने के लिए उतरा और पानी के तेज बहाव में देखते-देखते बह गया। मौके पर मची चीख-पुकार के बाद कुछ लोगों से उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन वह पानी में डूब गया। एनडीआरएफ एवं पुलिस की टीम घटना स्थल से लेकर आसपास के घाट में लापता युवक को तलाश कर रही थी। तभी मुस्तैद टीम कोघटनास्थल के पास ही युवक का शव बमुश्किल मिला। जिसे पुलिस ने पीएम हेतु भेज दिया है। मामले की जांच जारी है।