परिवहन आयुक्त की बीडीओ कान्फ्रेंस : तिलमिला गये सिन्डीकेड आरटीआई
ग्वालियर| परिवहन विभाग के आयुक्त के द्वारा तत्काल प्रभाव से एक बीडीओ कानफ्रेंस की गइ जिसमें मप्र के सभी परिवहन विभाग के आरटीआईयों से आयुक्त ने चर्चा की इस चर्चा का मुख्य विषय था की जब से परिवहन चेकपोस्ट बंद हुये है तब से लेकर आज दिनांक तक नये आदेश के तहत नियम विरुद्ध तरीके से चला रहे ट्रक चालको एंव भारी बाहन मालिको पर क्या कार्यवाही की गई है परिवहन आयुक्त के इस सवाल से सिन्डीकेड से जुडे *आरटीआइओं को माने सांप सा सूंघ गया* और वे सभी भ्रष्ट सिन्डीकेड आरटीआइ तिलमिला गये और अपने जबाब को ना देते हुये इधर उधर की कहानियां सुना कर बातों को घुमाने लगे जिसके बाद परिवहन आयुक्त ने उन सिन्डीकेड से जुडे 5 तथाकथित आरटीआइयों की जमकर क्लास ली और उनसे कहां की आप सभी को इमानदारी से और पारदर्शिता के साथ अपनी नौकरी करना पढेगी अगर किसी प्रकार की लापरवाही और भ्रष्टाचार किया तो आपको जल्द बालाघाट पदस्थ किया जायेगा।
**कई सालो से परिवहन चेकपोस्ट पर चिपके 5 सिन्डीकेट परिवहन आरटीआई जैसे चंदन के पेड पर चिपकते सांप उदाहरण*
चंदन के पेड पर जिस तरह से सांपो लिपटना एक सच्ची कहावत है इस उदाहरण की सत्यता उन सिन्डीकेड से जुडे परिवहन विभाग के आरटीआइयों पर 100 प्रतिशत सूट करती है क्योकी पूर्व 5 सालें की बात की जाये तो परिवहन महकमें में कइ आरटीआइ पदस्थ है लेकिन वे आरटीआइ सिर्फ नाम के आरटीआइ बनकर रह गये है जिसकी मुख्य बजह है परिवहन सिन्डीकेड इस सिन्डीकेड में 5 आरटीआइ ऐसे है जो की पूरा परिवहन विभाग चलाते है ये सिन्डीकेड आरटीआइ इतने शातिर किस्म के है जो दिन के रात और रात को दिन करने का हुनर बखूबी जानते है ये सिन्डीकेड के 5 आरटीआइ इतने ताकतबर है कि कइ सालों से मप्र के बढे बढे बैरियर जैसे सैंधबा.मालथौन.खबासा.चिरुला.
और ना कितने बढे परिवहन चेक पोस्टो पर चंदन के पेड पर लिपटे सांप की भांती चिपके रहे और करोडों रुपये गिनती करते करते जाने सैंकडो नोट गिनने की मशीनों को खराब कर चुके है इन सिन्डीकेड आरटीआइयों को इस चेकपोस्टों से हटाने की हिम्मत पूर्व में रहे टीसी एंव एडी टीसी की नही होती थी अगर भूले विसरे कोइ टीसी इन सिन्डीकेड आरटीआइ को हटाने की मंशा सपने में भी बनाता उससे पहले ही (सोनपरी) साझात इनकों नोटो से भरे बैग के दर्शन करा देती और वे बेचारे वरिष्ट अधिकारी चुपचाप अपने अगले सपने की खोज में लग जाते और सिन्डीकेड आरटीआइ दिन रात आपने भ्रष्ट कार्य को अंजाम देते रहते।
*सिन्डीकेड बीर सपूत 15 खबरचीयों की टोली अब कर रही झेत्रीय परिवहन कार्यलाय को ब्लेकमेल करने की तैयारी*
जी हां अब सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है की सिन्डीकेड से जुडें कुछ 15 सदस्यीय ब्लेकमेलर खबरनबीज जिन्हें सम्मान पूर्वक शब्दों का दर्जा प्राप्त है जो की शहर के बीर सपूतो की टीम नाम से प्रसिद्ध है जिनमें 4 फुट से लेकर 6 फुट तक के खबरची शामिल है ये सभी परिवहन चेक पोस्ट बंद होने के कारण शहरो की सडकों पर अक्सर आलू भटे के ठेले लेकर घूमनें को मजबूर है लेकिन सूत्रो से खबर है की इन सभी ब्लेकमेलर खबरची का एक आका इन्हे झेत्रीय परिवहन कार्यलाय का रास्ता दिखा रहां है और अब इनका अगला टारगेट आरटीओ कार्यालय है क्योकी इन बीर सपूतो की 15 सदस्यीय टोली को ये उम्मीद है की अब आरटीओ इनको लिफाफे देंगे इसी के चलते ये फर्जी टायप के लोग बढे बढे बोरे लेकर क्षेत्रीय परिवहन कार्यलय के बाहर पालतू जनाबरों के माफिख चक्कर लगा रहे है लेकिन शायद ये भूल गये की इस परिवहन विभाग में इस समय इमानदार आयुक्त बैठे हुये है जिन्हे भ्रष्टाचार बिल्कुल बर्दास्त नही है एंव वे इस विभाग में भ्रष्टाचार को जीरो टॉलरेंस अभियान के तहत कार्य करते हा
*सिन्डीकेड से जुडे दलाल.एंव खबरचीयों की अबैध संपतियों घरों की हो रही रातो रात नपाई ईडी सीबीआइ के पास पहुंची लिस्टे बुल्डोजर खडे तैयार*
खबरे जो निकल कर आ रही है वह 100% सही है क्योकी हमारे सूत्रों से जानकारी आई है उसमें बताया जा रहा है की पूर्व सालों से जुडे परिवहन सिन्डेकेड के गुलाम जिसमें ग्वालियर एंव भोपाल के कुछ तथाकथित ब्लेकमेलर दलालों ने परिवहन सिन्डीकेड की गुलामी कर उनका झूठन खा खा के एंव गरीब ट्रक ड्राइबरों के खून पसीने की कमाई से जो बढे बढे महल बना लिये है उन पर अब जल्द बुल्डोजर बाबा मेंहरबान होने बाले जिन सिन्डीकेड दलालों ने हर माह परिवहन विभाग को ब्लेकमेल कर लाखों करोडो के आलीशान महल फ्लैट लग्जरी कारें खरीद ली है उन की लिस्टें ईडी और सीबीआइ विभाग के पास पहुंच चुकी है और तो और इन सभी ब्लेकमेलरों के घरों की नपाई भी हो चुकी एंव ना जाने कब इन भ्रष्टों पर कार्यवाही हो जाये इस बात में कोइ दो राय नही है लेकिन कार्यवाही की तैयारी जोरों पर है