परियट नदी के किनारे लाश मिलने से हड़कंप शरीर में नहीं है चोट के निशान, पुलिस जांच में जुटी

जबलपुर,यशभारत। अधारताल थानांतर्गत परियट नदी के किनारे 40 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति की लाश मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। लाश मिलने की खबर क्षेत्र में तेजी से फैल गई और मौके पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को पंचनामा कार्यवाही के बाद पीएम के लिए अस्पताल भिजवाते हुए प्रकरण जांच में लिया है।
अधारताल टीआई शैलेष मिश्रा ने बताया कि परियट नदी के किनारे शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे एक अज्ञात व्यक्ति की लाश मिली है जिसके शरीर में चोट के कोई निशान नहीं है। मृतक कौन है, उसकी मौत कैसे हुई है इसकी पुलिस पतासाजी कर रही है।
क्षेत्रीयजनों का ये है कहना…
परियट नदी के पास के रहवासियों का कहना है कि करीब 40 वर्षीय अज्ञात की लाश परियट नदी के पास संभवत: रात को किसी ने वहां फेंकी है क्योंकि शाम तक वहां लाश नहीं पड़ी थी। उधर अधारताल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।