पनागर में 15 लाख की डिमांड और कार के लिए तोड़ दी शादी : 3 दिन बाद बजनी थी शहनाईयां

जबलपुर, यशभारत। पनागर थाना अंतर्गत दहेज प्रताडऩा का एक सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। जिसमें बैंक में कार्यरत युवक ने सगाई होने के बाद 15 लाख रुपए की डिमांड करते हुए शादी में कार की फरमाईश की। लेकिन जब युवती के पिता ने कहा कि यह बात तो पहले नहीं हुई थी, तो 3 दिन बाद होने वाली शादी पल भर में तोड़ दी। जिसके बाद होने वाले दूल्हा और उनके परिजनों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज की गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर, विवेचना में लिया है।
जानकारी अनुसार हेमराज विश्वकर्मा ने थाने पहुंचकर पुलिस को बताया कि उनकी भतीजी की शादी तीन दिन बाद अभिषेक मलिक से होने वाली थी, अभिषेक यूको बंैंक में कार्यरत है। सगाई होने के बाद लड़के के पक्ष के रिश्तेदारों ने अचानक दहेज की डिमांड कर दी। उनका कहना है कि लड़का अच्छी नौकरी में है, यदि दहेज में पंद्रह लाख और कार देंगे तभी शादी होगी, अन्यथा नहीं होगी। पीडि़त ने बताया कि शादी को लेकर तमाम तैयारियाँ हो चुकीं है, जिसमें उनकी बड़ी रकम फंस गयी, लेकिन अब अभिषेक मलिक के परिजन बीच में ही शादी तोड़ रहे है। ऐसे में उनकी सामाजिक प्रतिष्ठा भी दांव पर लग गयी है। पुलिस ने मामले में 7 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।