जबलपुरमध्य प्रदेश
पनागर में युवक ने खाई चूहामार दवाई : तनाव में था, परिजनों से कुछ नहीं कह सका, मौत
जबलपुर, यशभारत। पनागर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक युवक ने चूहामार दवाई खाकर मौत को गले लगा लिया। घटना के बाद परिजनों ने युवक को जबलपुर मेडिकल कॉलेज भर्ती किया था, जहां इलाज के दौरान आज शुक्रवार की अलसुबह उसने अंतिम सांस ली। बताया जा रहा है कि युवक ने तनाव में आकर यह आत्मघाती कदम उठाया है। जिसकी पुलिस जांच कर रही है।
जानकारी अनुसार संकेत पटैल 22 साल, पिता सुशील पटैल ग्राम खिरिया, पनागर का रहने वाला है। जिसने अपने घर में ही रखी हुई चूहामार दवाई खा ली। जिस वक्त युवक ने खुदकुशी की कोशिश की, घर में कोई नहीं था। जब परिजन वापस आए तो देखा कि युवक के मुंह से सफेद झाग निकल रहा था। जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती किया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।