पनागर में मकान गिरा मां बेटे घायल: गाय लगाते समय हुआ हादसा अस्पताल में भर्ती दोनों घायल
जबलपुर यश भारत। पनागर ग्राम पंचायत लखना में देर रात उस समय हड़कंप मच गया जब कच्चा मकान मां बेटे के ऊपर भरभरा कर गिर गया।जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए क्षेत्रीय लोगों की मदद से 108 एंबुलेंस की सहायता से घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
108 एंबुलेंस चालक मोती लाल साहू ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि लखना पुर निवासी गुड्डी भाई राजपूत और पुत्र उनके बसंत सिंह राजपूत रोजाना की तरह कच्चे मकान में गाय का दूध लगा रहे थे ।इसी दौरान मकान का एक हिस्सा भरभरा कर गिर गया जिसकी वजह से उनके हाथ पैर में गंभीर चोट आई है । क्षेत्रीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को नगर के प्राथमिक अस्पताल में भर्ती कराया गया । जहां पर मां गुड्डी बाई राजपूत को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया । लेकिन बसंत सिंह राजपूत को गंभीर चोट आने के कारण मेडिकल रेफर किया गया है।