पनागर में बदमाशों का आतंक : ट्रेक्टर रुकवाकर किया पत्थरों से हमला, एक घायल
जबलपुर, यशभारत। पनागर के कारीवाह तिराहे में एक ट्रेक्टर को रोककर बाइक सवार तीन अज्ञात बदमाशों ने गाली-गलौच कर पत्थरों से हमला कर दिया। जिसमें एक बुरी तरह घायल हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर, फरार आरोपियों को तलाश करने में जुटी है।
जानकारी अनुसार अभिषेक ठाकुर उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम केवलारी ने पुलिस को बताया कि वह रविशंकर पटैल के यहंा टे्रक्टर ड्रायवर का काम करता है । रात में रवि शंकर पटैल के ट्रेक्टर में चारा लोड कर सिहोरा से लेकर परियट एनएच 30 हाईवे से हेाकर जा रहा था, ट्रेक्टर में रवि शंकर भी बैठे थे , रात लगभग 11 बजे जैसे ही वाईपास रोड पर कारीवाह तिराहा पहुंचे तो पीछे से आ रही एक मोटर सायकल में 3 अज्ञात व्यक्ति आये और वाहन रोकने के लिये कहने लगे, हमने नहीं रोका तो कारीवाह तिराहा में टे्रक्टर के आगे अपनी मोटर सायकल खड़ी कर,जबरदस्ती ट्रेक्टर रूकवाया और पास में पड़े पत्थर उठाकर तीनों ने हमला कर दिया। जिससे रवि शंकर पटैल के सिर में चोट आयी है, मारपीट कर तीनों मोटर सायकल में बैठकर रैपुरा तरफ भाग गये, उसने रविशंकर पटैल के बेटे श्रीराम पटैल को मोबाइल पर घटना की सूचना दी। जिसके बाद श्रीराम आकर अपने पिता रविशंकर पटैल को उपचार के लिए भर्ती कराया। पुलिस ने मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।