जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य
पनागर में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में टकराव : जमकर चले लात घूंसे

जबलपुर. यश भारत | पनागर थाना थाना अंतर्गत पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में जमकर टकरा हो गया दोनों ही पक्षों के लोगों ने एक दूसरे के साथ जमकर मारपीट की पुलिस ने दोनों ही पक्षों की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच में लिया है|
जानकारी अनुसार उर्दुवा खुर्द निवासी 50 वर्षीय राधेश्याम राय ने रिपोर्ट दर्ज कराई है किकमलेश उर्फ कम्मू चौधरी, सागर उर्फ शेरा चौधरी, रवि एवं आकाश चौधरी ने मारपीट की है। दूसरी ओर सागर उर्फ शेरा चौधरी ने भी राधेश्याम राय पर मारपीट की रिपोर्ट दर्ज कराई है।