पनागर में पति ने उधारी नहीं चुकाई तो पत्नी को घोंप दी चाकू : लहूलुहान हालत में थाने पहुंची पीडि़ता, एफआईआर दर्ज
जललपुर, यशभारत। पनागर के रैपुरा में जब पति ने उधारी के रुपये नहीं दिए तो आरोपी ने पत्नी से मारपीट कर, चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिया। जिसके बाद बीच बचाव करने आए देवर को जान से मारने की धमकी देते हुए आरोपी फरार हो गया। जिसके बाद लहूलुहान हालत में थाने पहुंची पीडि़ता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर, घायल को अस्पताल पहुंचाया।
जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि 42 वर्षीय महिला निवासी ग्राम रैपुरा ने पुलिस को बताया कि घर के सामने देवर चंद्रिका के साथ खड़ी थी तभी गांव का धर्मेन्द्र केवट अपनी बहन मंजू केवट के साथ आया औश्र कहने लगा कि तुम्हारे पति टेकचंद केवट का उधारी का 4500 है जो अभी तक नहीं मिला है उसने कहा कि पति से मांगो , इसी बात पर दोनेां उसके साथ गाली गलोज करने लगे। उसने गालियां देने से मना किया तो धर्मेन्द्र केवट ने चाकू से हमलाकर बुरी तरह घायल कर दिया। देवर ने बीच बचाव किया तो दोनों जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गये।