पनागर में दूसरी युवती के प्यार में पागल हुआ एक बच्चे का पिता : युवती को दे रहा धमकी, एफआईआर दर्ज

जबलपुर, यशभारत। पनागर के मदर टेरेसा निवासी एक सिरफि रे युवक ने पनागर की युवती का जीना मुश्किल कर दिया है। युवक शादी शुदा और एक बच्चे का पिता होने के बावजूद भी युवती के प्यार में इस कदर पागल है कि उसे डरा-धमका रहा है। जिससे त्रस्त होकर पीडि़ता ने आरोपी के खिलाफ थाने में शिकायत की है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तारी के प्रयास शुरु
कर दिए हैं।
पनागर पुलिस ने बताया कि जगमोहन वार्ड में रहने वाली 23 वर्षीय एक युवती ने पुलिस को बताया कि कुछ माह पूर्व वह जबलपुर में प्राइवेट काम करती थी। इसी दौरान मेट्रो बस में सफ र करते-करते उसकी मुलाकात माढ़ोताल मदर टेरेसा में रहने वाले धनंजय दुबे से हुई और धीरे-धीरे दोनों में प्यार परवान चढ़ गया। दोनों मोबाइल पर बातचीत करते रहे, लेकिन फि र कुछ समय बाद युवती को पता चला कि धनंजय शादीशुदा है और उसका एक बेटा भी है। जिसके बाद युवती ने उससे बातचीत बंद कर दी, लेकिन धनंजय उसे लगातार कॉल करता रहा। युवती ने जब रिस्पांस देना बंद कर दिया तो धनंजय ने अभद्रता पर उतारु होकर उसे धमकी दी कि वह उसकी शादी नहीं होने देगा और यदि शादी हो भी गई तो जान से मार देगा। धनंजय की इस धमकी केबाद से युवती सहित उसका पूरा परिवार दहशत में है।
ट्रक डाइवर में आरोपी
पनागर थाना प्रभारी आरके सोनी ने बताया कि आरोपी ट्रक ड्राइवर है और फिलहाल नागपुर में है। जिसकी तलाश की जा रही है। मामले को जांच में लिया है।