पनागर-बेलखाडृू चोरी का खुलासा: अधारताल में ज्वेलर्स के यहां गलाया जाता था चोरी का माल
जबलपुर, यशभारत। पनागर में किसान के घर और बेलखाडू में हुई चोरी का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। पुलिस ने 3 चोरों को गिरफ्तार किया है। खास बात यह है कि शातिर चोरों शहर और गांव में चोरी कर अधारताल में एक ज्वेलर्स के यहां माल गलाते थे। पुलिस ने सोनी को भी अभिरक्ष में लेकर चोरी का माल बरामद किया है।
पनागर थाने में कालाडूमर निवासी अमित कुमार पटेल ने 10 जुलाई को घर में चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायतकर्ता ने अमित पटेल ने पुलिस को बताया कि मुकेश पटैल उसके मामा के लड़के हैं जिनका एक बेटा, 2 बेटियां हैं मुकेश पटैल मुकनवारा सुवह 9 बजे गये थे, दोनों लड़कियां 2 दिन पहले अपने मामा के यहां ग्राम सिंगली गयीं थी। 10 जुलाई को घर पर कोई नहीं था मुकेश दिन में 2 बजे घर से ट्रेक्टर लेकर उसके पास ग्राम झिरमिली वाले खेत में आ गये थे। उसी शाम को रिषी और भांजी ने मुकेश को फोन लगाकर बताया कि घर में चोरी हो गयी है। घर की आलमारी से सोने के 2 जोड़ी कान के बाले, 2 हार, 3 अंगूठी, 1 लाकेट, 1 माला, चांदी की 5 जोड़ी पायले तथा कुछ नगदी रुपए अज्ञात चोर चुरा ले गए।
हनुमान-अधारताल के निकले चोर
पुलिस ने दोनों चोरियों को गंभीरता से लेते हुए पतासाजी की तो इस दौरान सूचना मिली कि दोनों चोरियां हनुमानताल मोहरिया में रहने वाला अल्लू उर्फ अलीमुद्दीन कर सकता है। पुलिस ने अल्लू को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की तो उसने बताया कि पनागर और बेलखाडू में उसने अपने साथी शाहिद मंसूरी एवं अशफाक मंसूरी के साथ मिलकर चोरी की है।
आरोपियों ने कहा सुशील सोनी चोरी का माल लेता था
पुलिस ने कटरा मस्जिद के पास थाना अधारताल निवासी शाहिद मंसूरी एवं पन्नी मोहल्ला अधारताल निवासी अशफाक मंसूरी को अभिरक्षा में लेते हुये सघन पूछताछ की गयी तो दोनों ने अल्लू के साथ पनागर एवं बेलखाडू मे चोरी करना स्वीकार करते बताया कि कुछ जेवर अधारताल निवासी सुशील कुमार सोनी को बेचे हैं। शेष जेवर अपने घरों कें छिपाकर रखे हुए हैं। सुशील कुमार सोनी को भी अभिरक्षा में लेते हुये उपरोक्त सभी आरोपियों की निशादेही पर चुराये हुये 3 लाख रुपए कीमती सोने के कान के बाले, हार, अंगूठी, लाकेट, लौंग, वजनी पांच तोला तथा चांदी की करधन, पायल, वजनी 250 ग्राम तथा नगदी 16 हजार रुपए एवं मोबाईल तथा घटना में प्रयुक्त मोटर सायकिल एमपी 20 एनई 9802 जप्त की गई। पुलिस ने अल्लू उर्फ अलीमुद्दीन सिद्दकी पिता वसीमुद्दीन उम्र 21 वर्ष निवासी राजाबाबा की कुटी के पास मोहरिया थाना हनुमानताल , शाहिद मंसूरी पिता साबिर मंसूरी उम्र 24 वर्ष निवासी कटरा मस्जिद के पास थाना अधारताल , अशफाक मंसूरी पिता शेख अल्ताफ मंसूरी उम्र 26 वर्ष निवासी पन्नी मोहल्ला अधारताल, सुशील कुमार सोनी पिता डाकेश्वर सोनी उम्र 37 वर्ष निवासी नेता कालोनी अधारताल, को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे जेल भेज दिया गया।