पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग को लेकर भोपाल तक पैदल मार्च
करेली यभाप्र। पत्रकार सूरक्षा कानून एवं पत्रकार हितों से जुड़ी अन्य मांगों को लेकर नरसिंहपुर जिला मुख्यालय से भोपाल तक नरसिंहपुर के पत्रकार ललित श्रीवास्तव एवं ताराचंद्र पटेल द्वारा पैदल यात्रा निकाली जा रही हैl
एनएच 44 में करेली के कृष्णा प्वाइंट पर पहुंचने पर प्रेस परिषद व करेली के पत्रकारों ने आगवानी की वहा से डीएम होते हुए कमानिया गेट क्रांतिवीर निरंजन चौक पहुंची जहां निरंजन बाबू को माल्र्यापण किया गया मुख्य मार्ग पर समाजसेवी राकेश जैन रिकी ने मिष्टान से यात्रियों का स्वागत किया व संघर्ष का स्वागत किया यात्रा में नरसिंहपुर से करेली तक साथी पत्रकार समीर खान, अमर नौरिया, मनीष साहू बंटी, नरेन्द्र श्रीवास्तव, विनोद कोरी भी रहे प्रेस चौराहा पहुंचने पर पत्रकार ललित श्रीवास्तव एवं ताराचंद्र पटेल ने पत्रकार सूरक्षा कानून एवं पत्रकार हितों से जुड़ी मांगो को रेखांकित किया पत्रवाहकों ने उन्हें मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भी सौपा। प्रेस परिषद करेली के अध्यक्ष अनुज ममार, विवेक खासकलम, जितेन्द्र गुप्ता, अभिषेक श्रीवास्तव, मनोज लूनावत ने परिषद की ओर से सहयोग के प्रति सहयोग का आश्वासन दिया व पत्रकार सुरक्षा कानून को जल्द लागू करने की मांग रखते हुए कहा कि पत्रकार को अल्पसंख्यक माना जाता है सरकार चुनाव के पहले पत्रकार कानून लागू करने की बात कर चुकी है पर लागू नहीं करती है।
करेली से साथी पत्रकार भागीरथ तिवारी कृष्णा प्वांइट से लिंगा तक पैदल जुडे इस अवसर पर प्रेस चौराहा पर साहसी निर्णय लेकर पदयात्रा करने वाले साथियों का वरिष्ठ पत्रकार शैलेन्द्र शर्मा, देवेन्द्र मंडलोई, आशीष गुप्ता प्रदीप शर्मा, वैभव नेमा, तीरथ श्रीवास्तव, राजा जैन, अमित जैन, अमित भाटिया, रामकुमार विश्वकर्मा, आशीष नेमा, अंशुल शर्मा, चंदन विश्वकर्मा, सतीष विश्वकर्मा, रत्नेश सिंघई दीपक शर्मा, प्रमोद नेमा, कमलेश दुर्गेश कुशवाहा आदि ने स्वागत किया व अपना समर्थन दिया। पत्रकार ताराचंद पटेल एवं पत्रकार ललित श्रीवास्तव का पैदल मार्च में महेंद्र सिंह किलेदार वार्ड करेली की पार्षद संगीता शर्मा पूर्व जल सभापति द्वारा दोनों पत्रकार भाइयों का स्वागत पुष्पमाला द्वारा किया गया। दोनो पत्रकार भोपाल तक पैदल यात्रा करेंगे तत्पश्चात मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपकर मप्र के पत्रकारों हेतु आवश्यक एवं अनिवार्य मांगों से अवगत कराएंगे। इस यात्रा मे अलग अलग नगरों के अनेक पत्रकार साथी भी क्रमश: एक नगर से दूसरे नगर तक सहयात्री के रूप मे सम्मिलित होंगे, साथ ही अनेक नगरों के पत्रकार साथी एवं सामाजिक संगठन सामूहिक रूप से पत्रकार अधिकार यात्रा का स्वागत करेंगे।
यह यात्रा नरसिंहपुर के गाँधी चौक से राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं वरिष्ठ पत्रकारों के उद्बोधन के पश्चात शुरू हुई। यात्रा नरसिंहपुर जिला मुख्यालय से होते हुए करेली होते हुए लिंगा पहुंची रात्रि पडाव के बाद आज पुन: शुरू होकर मां रेवा के तट बरमान, राजमार्ग, तेंदुखेडा, गाडरवारा, सालीचौका, बनखेडी, पिपरिया, सोभापुर, सोहागपुर, बाबई, होशंगाबाद होते हुए भोपाल रवाना होगी एवं 12 मार्च को भोपाल पहुंचेगी।
पत्रकार अधिकार यात्रा समिति द्वारा समस्त प्रदेश के पत्रकार साथियों एवं सामाजिक सगठनों से इस यात्रा मे सहयोग एवं पत्रकार हितों की मांगों का समर्थन करने की अपील की है।